अमेरिका में फायरिंग की शक्ल में एक बार फिर मौत के मंजर ने दस्तक दी। फायरिंग की घटनाओं से परेशान अमेरिका के टेक्सस को फिर निशाना बनाया गया है। हमलावर ने टेक्सस की बैपटिस्ट चर्च में फायरिंग की और करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि यहां करीब 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर का नाम डेविन कैली है और उसे मार गिराया गया है, लेकिन उसके हाथों वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद चर्च के हालात बेहद खराब हैं। हमले के दौरान मौजूद कुछ चश्मदीदों ने बताया है कि कैस हमलावर ने चर्च पर हमला किया और वहां से फरार होने की कोशिश की...
पढ़ें: टेक्सस: महिला से बहस के बाद शख्स ने घर में की फायरिंग, संदिग्ध समेत 8 की मौत
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर का नाम डेविन कैली है और उसे मार गिराया गया है, लेकिन उसके हाथों वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद चर्च के हालात बेहद खराब हैं। हमले के दौरान मौजूद कुछ चश्मदीदों ने बताया है कि कैस हमलावर ने चर्च पर हमला किया और वहां से फरार होने की कोशिश की...
पढ़ें: टेक्सस: महिला से बहस के बाद शख्स ने घर में की फायरिंग, संदिग्ध समेत 8 की मौत