नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन में शामिल देशों की सेनाओं ने अदाजी लातविया में 'साबेर स्ट्राइक' नाटो सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया। इस दौरान यूएस आर्मी के टैंक एम-1 अबरामस ने जमकर गोले दागे और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। नाटो अटलांटिक मिलिट्री ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन की स्थापना 4 अप्रैल, 1949 को वाशिंगटन अमेरिकी में हुई थी। इसका मुख्यालय ब्रसेल्स, बेल्जियम में है।