पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आम आदमी पार्टी की ओर से वीरवार को वालंटियरों की बैठक आयोजित की गई।
इसमें
आप के प्रवक्ता संजय सिंह, पंजाब कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर, सांसद भगवंत
मान, लीगल एडवाइजर हिम्मत सिंह शेरगिल और दुर्गेश पाठक शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को होने वाली माघी की सियासी कांफ्रेंस में
बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया। आम आदमी पार्टी के पंजाब कनवीनर
सुच्चा सिंह छोटेपुर ने आरोप लगाया कि बादल व कैप्टन आपस में मिले हुए हैं।
आम
आदमी पार्टी की माघी के दौरान होने वाली सियासी कांफ्रेंस इनका अहंकार
तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार 500 करोड़ के घाटे में चल रही है और बादल
सवा लाख नौकरियां देने का दावा कर रही है। पाटी प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप
लगाया कि सरकार पुलिस का भी गलत इस्तेमाल कर रही है। आप वालंटियरों पर
पर्चा दर्ज करने वालों को जेल भेजा जाएगा। सांसद भगवंत मान ने कहा कि अकाली
दल और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं।
हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा
कि आम आदमी पार्टी एक रेड बुक तैयार कर रही है। इसमें उन अधिकारियों के नाम
नोट किए जा रहे हैं जो वालंटियरों के साथ धक्का कर रहे हैं। उन्होंने कहा
कि ऐसे अधिकारियों पर उनकी सरकार आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने
दावा किया कि माघी की सियासी कांफ्रेंस 2017 के विधान सभा चुनाव का बिगुल
बजाएगी। उन्होंने प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के ऑडियो को सोशल मीडिया
पर ज्यादा से ज्यादा फैलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर
साहिब लोक सभा हलके के 161 सर्कलों में से 16 हजार लोग माघी की कांफ्रेंस
में हिस्सा लेंगे।