पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कंगना रणौत ने अपने भांबला स्थित घर में चचेरे भाई करण की शादी में डीजे पर खूब डांस किया। इस दौरान कंगना बहन रंगोली और परिजनों से घिरी रहीं। कंगना ने स्थानीय पहाड़ी गाने इनां बड़ियां जो तुड़का लायां वो ठेकेदारनिए.... पर खूब डांस किया। कंगना इस गाने को गुनगुनाते हुए भी दिखाई दीं। मंगलवार को कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने यहां पर परिजनों संग अपने भाई को हल्दी लगाई जिसे स्थानीय भाषा में बटना कहा जाता है। इस दौरान कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली ने करण को मेहंदी भी लगाई।
कंगना समेत घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए और खूब ठहाके भी लगाए। इस मौके पर कंगना ने कहा कि रंगोली की शादी के बाद करीब एक दशक बाद हमारे घर में खुशियां आई हैं। हम सभी बहुत खुश हैं। मैं बता नहीं सकती कि इतने सालों बाद हमारे घर में शादी का जश्न देखकर कितनी खुश हूं। हमारे घर में तीन सप्ताह में दो शादियां हैं, मैं इन शादियों में बहुत ही खुशी के साथ भाग ले रही हूं। बता दें कि दो दिन पहले कंगना के भाई अक्षित रणौत की सगाई थी। इस रस्म को कंगना ने बहुत ही खुशी के साथ निभाया। बाद में वह सधोट में अपने मामा के घर अपने परिजनों के साथ शादी का निमंत्रण देने और कुलदेवता को बधाई देने के लिए पहुंची थीं।
कंगना रणौत ने अपने भांबला स्थित घर में चचेरे भाई करण की शादी में डीजे पर खूब डांस किया। इस दौरान कंगना बहन रंगोली और परिजनों से घिरी रहीं। कंगना ने स्थानीय पहाड़ी गाने इनां बड़ियां जो तुड़का लायां वो ठेकेदारनिए.... पर खूब डांस किया। कंगना इस गाने को गुनगुनाते हुए भी दिखाई दीं। मंगलवार को कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने यहां पर परिजनों संग अपने भाई को हल्दी लगाई जिसे स्थानीय भाषा में बटना कहा जाता है। इस दौरान कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली ने करण को मेहंदी भी लगाई।
कंगना समेत घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए और खूब ठहाके भी लगाए। इस मौके पर कंगना ने कहा कि रंगोली की शादी के बाद करीब एक दशक बाद हमारे घर में खुशियां आई हैं। हम सभी बहुत खुश हैं। मैं बता नहीं सकती कि इतने सालों बाद हमारे घर में शादी का जश्न देखकर कितनी खुश हूं। हमारे घर में तीन सप्ताह में दो शादियां हैं, मैं इन शादियों में बहुत ही खुशी के साथ भाग ले रही हूं। बता दें कि दो दिन पहले कंगना के भाई अक्षित रणौत की सगाई थी। इस रस्म को कंगना ने बहुत ही खुशी के साथ निभाया। बाद में वह सधोट में अपने मामा के घर अपने परिजनों के साथ शादी का निमंत्रण देने और कुलदेवता को बधाई देने के लिए पहुंची थीं।