*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना महामारी के मद्दनेजर टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। मगर खिलाड़ियों के ट्रेनिंग बदस्तूर जारी है। भोपाल के आठ सेलर अपनी जान जोखिम में डालकर देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहर मुंबई में पसीना बहा रहे हैं, उनका एकमात्र लक्ष्य भारत को गोल्ड दिलाना है। 10 अक्तूबर से निरंतर चल रहे इस कैंप में भोपाल स्कूल ऑफ सेलिंग के आठ खिलाड़ी जुटे हुए हैं, जिनमें सात लड़कियां हैं। फिर 21 नवंबर से सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल जनवरी में अबुधाबी में होगा। इसमें देश की नंबर वन सेलर एकता यादव, ऋतिका दांगी, हर्षिता तोमर और राममिलन दावा पेश करेंगे।