प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की मेरिट सूची में आने वाले मेधावियों के सम्मान के लिए पिछले वर्ष की तरह ही प्रदेश स्तर के आयोजन के साथ साथ जिला स्तर पर भी अमर उजाला भविष्य ज्योति का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में प्रदेश बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई-आईसीएसई की परीक्षाओं में जिले में शीर्ष स्थान पाने वाले भी शामिल किए जाएंगे। सम्मान समारोह का हिस्सा बनने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों छात्र छात्राओं ने पंजीकरण के लिये आवेदन किया, जिसमें मेरिट के आधार पर मेधावियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को फोन द्वारा सूचित कर दिया गया है।
केवल चयनित विद्यार्थियों का ही प्रवेश मान्य है। चयनित विद्यार्थी मार्कशीट की फोटो स्टेट कॉपी या फिर इंटरनेट मार्कशीट की कॉपी साथ लेकर आएंगे। इसके साथ ही संबंधित स्कूल कॉलेज के आई कार्ड, आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में साथ अवश्य लाएं। केवल चयनित मेधावी मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित होंगे।