पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हुवामी की Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच एक दिसंबर को चीन में लॉन्च होने जा रही है। Huami ने इसका टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसके अलावा Amazfit Pop Pro के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। इसमें शाओमी की रेडमी वॉच की तरह चौकोर डायल मिलेगा।
Amazfit Pop Pro का टीजर Huami ने अपने Weibo अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक दिसंबर की लॉन्चिंग इवेंट के बारे में जानकारी दी गई है। इस वॉच में चौकोर डायल के साथ कलर टचस्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस वॉच में NFC का भी सपोर्ट होगा। यह वॉच इनबिल्ट जीपीएस के साथ लॉन्च होगी।
Amazfit Pop Pro वॉच का वजन 31 ग्राम होगा और इसमें PAI (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस) का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।
टीजर पोस्टर के मुताबिक इस वॉच में 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी और इसमें माइक्रोफोन भी होगा जिसके जरिए आप वॉयस कमांड दे सकेंगे। कीमत को लेकर कंपनी ने तो कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस वॉच की कीमत 349 चीनी युआन यानी करीब 3,900 रुपये होगी।
हुवामी की Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच एक दिसंबर को चीन में लॉन्च होने जा रही है। Huami ने इसका टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसके अलावा Amazfit Pop Pro के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। इसमें शाओमी की रेडमी वॉच की तरह चौकोर डायल मिलेगा।
Amazfit Pop Pro का टीजर Huami ने अपने Weibo अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक दिसंबर की लॉन्चिंग इवेंट के बारे में जानकारी दी गई है। इस वॉच में चौकोर डायल के साथ कलर टचस्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस वॉच में NFC का भी सपोर्ट होगा। यह वॉच इनबिल्ट जीपीएस के साथ लॉन्च होगी।
Amazfit Pop Pro वॉच का वजन 31 ग्राम होगा और इसमें PAI (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस) का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।
टीजर पोस्टर के मुताबिक इस वॉच में 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी और इसमें माइक्रोफोन भी होगा जिसके जरिए आप वॉयस कमांड दे सकेंगे। कीमत को लेकर कंपनी ने तो कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस वॉच की कीमत 349 चीनी युआन यानी करीब 3,900 रुपये होगी।