भारतीय टीवी ब्रांड Shinco ने अमेजन की सेल के लिए खास ऑफर का एलान किया है जिसके तहत कंपनी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी महज 3,232 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी का मॉडल नंबर SO328AS है और इसकी फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्तूबर के अमेजन पर किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने फ्लैश सेल का समय नहीं बताया है।