टेक, डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 26 Nov 2020 11:10 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Ambrane इंडिया ने चार्जिंग सॉल्यूशन बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए एक साथ कई प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें वायरलेस चार्जर, स्मार्ट केबल और वॉल चार्जर शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक इन सभी प्रोडक्ट को मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया है। इसके अलावा सभी प्रोडक्ट इंटेलिजेंट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
WC-38 वायरलेस चार्जर- इनमें से वायरलेस चार्जर की कीमत 1,499 रुपये है और इसका मॉडल नंबर WC-38 है। इस वायरलेस चार्जर की क्षमता 10वॉट है। इसके सरफेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह फिसलेगा नहीं। इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है। इसके साथ 365 दिनों की वारंटी मिल रही है।
3A स्मार्ट केबल- कंपनी के दावे के मुताबिक स्मार्ट केबल से किसी डिवाइस को साधारण डिवाइस के मुकाबले तीन गुणा तेजी से चार्ज होता है। इनकी बनावट प्रीमियम ग्रेड की होती है। इसके अलावा यह स्मार्ट केबल काफी लचीला है। ऐसे में केबल के जल्दी खराब होने का खतरा नहीं है। यह केबल माइक्रो यूएसबी, टाईप-सी और लाइटनिंग तीनों वेरियंट में उपलब्ध है। इस केबल की कीमत 299 रुपये है और इसके साथ 180 दिनों की वारंटी है।
वॉल चार्जर- कंपनी ने डुअल आउटपुट के साथ दो वॉल चार्जर को बाजार में पेश किया है जिनमें ACP-11 और ACP-29 शामिल हैं। ये दोनों चार्जर 3.0 क्विक चार्ज के साथ आते हैं। ये दोनों चार्जर मल्टीलेयर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। इस चार्जर से नेकबैंड, मोबाइल, स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट को चार्ज किया जा सकेगा। इस चार्जर की कीमत 999 रुपये है। इसके साथ भी 180 दिनों की वारंटी मिल रही है।
नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर एंब्रेन इंडिया के डायरेक्टर अशोक राजपाल ने कहा, हमें फास्ट चार्जिंग समाधान के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर गर्व है। विशेष रूप से भारत में निर्मित, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए हमारी स्वदेशी तकनीक भारतीय ग्राहकों के उपयोग के पैटर्न को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।'
Ambrane इंडिया ने चार्जिंग सॉल्यूशन बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए एक साथ कई प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें वायरलेस चार्जर, स्मार्ट केबल और वॉल चार्जर शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक इन सभी प्रोडक्ट को मेक इन इंडिया अभियान के तहत तैयार किया गया है। इसके अलावा सभी प्रोडक्ट इंटेलिजेंट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
WC-38 वायरलेस चार्जर- इनमें से वायरलेस चार्जर की कीमत 1,499 रुपये है और इसका मॉडल नंबर WC-38 है। इस वायरलेस चार्जर की क्षमता 10वॉट है। इसके सरफेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह फिसलेगा नहीं। इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है। इसके साथ 365 दिनों की वारंटी मिल रही है।
3A स्मार्ट केबल- कंपनी के दावे के मुताबिक स्मार्ट केबल से किसी डिवाइस को साधारण डिवाइस के मुकाबले तीन गुणा तेजी से चार्ज होता है। इनकी बनावट प्रीमियम ग्रेड की होती है। इसके अलावा यह स्मार्ट केबल काफी लचीला है। ऐसे में केबल के जल्दी खराब होने का खतरा नहीं है। यह केबल माइक्रो यूएसबी, टाईप-सी और लाइटनिंग तीनों वेरियंट में उपलब्ध है। इस केबल की कीमत 299 रुपये है और इसके साथ 180 दिनों की वारंटी है।
वॉल चार्जर- कंपनी ने डुअल आउटपुट के साथ दो वॉल चार्जर को बाजार में पेश किया है जिनमें ACP-11 और ACP-29 शामिल हैं। ये दोनों चार्जर 3.0 क्विक चार्ज के साथ आते हैं। ये दोनों चार्जर मल्टीलेयर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। इस चार्जर से नेकबैंड, मोबाइल, स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट को चार्ज किया जा सकेगा। इस चार्जर की कीमत 999 रुपये है। इसके साथ भी 180 दिनों की वारंटी मिल रही है।
नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर एंब्रेन इंडिया के डायरेक्टर अशोक राजपाल ने कहा, हमें फास्ट चार्जिंग समाधान के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर गर्व है। विशेष रूप से भारत में निर्मित, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए हमारी स्वदेशी तकनीक भारतीय ग्राहकों के उपयोग के पैटर्न को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।'