टेक, डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 27 Nov 2020 10:54 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फ्यूजीफिल्म ने भारतीय बाजार में अपना नया मिररलेस कैमरा Fujifilm X-S10 लॉन्च कर दिया है। Fujifilm X-S10 एक डिजिटल कैमरा है जो कि कंपनी की फ्लैगशिप एक्स सीरीज के तहत लॉन्च हुआ है। Fujifilm X-S10 को खासतौर पर व्लॉगर और नई शुरुआत करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।
Fujifilm X-S10 में 26.1 मेगापिक्सल का X-Trans CMOS 4 सेंसर, हाई-स्पीड इमेज प्रोसेसिंग इंजन और इन-बॉडी स्टेबलाइजेशन (IBIS) फीचर है। इसके अलावा कैमरे के साथ मिलने वाली एलसीडी स्क्रीन में वारी (vari) एंगल का सपोर्ट है और स्क्रीन को 180 डिग्री तक फ्लिप किया जा सकता है। Fujifilm का कहना है कि एक्स सीरीज का यह पहला मिडरेंज कैमरा है जो मोशन सेंसर डिटेक्शन के साथ आता है।
Fujifilm X-S10 की कीमत
Fujifilm X-S10 कैमरे की बॉडी की कीमत 99,999 है और यदि आप 18-55mm किट लेंस के साथ खरीदते हैं तो कीमत 1,34,999 रुपये हो जाएगी, जबकि 16-80mm किट लेंस के साथ कैमरे की कीमत 1,49,999 रुपये है।
Fujifilm X-S10 के फीचर्स
Fujifilm X-S10 में हाई-स्पीड AF के साथ 26.1 मेगापिक्सल का CMOS 4 सेंसर है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा इतना फास्ट है कि महज 0.02 सेकेंड में फोकस हो सकता है। इसमें लाइव व्यू का भी फीचर है जिसके साथ तीन बूस्ट मोड्स भी मिलते हैं जो कि लो लाइट प्रायोरिटी, रिजॉल्यूशन प्रायोरिटी मॉडल और फ्रेम रेट प्रायोरिटी हैं।
Fujifilm X-S10 कैमरे के साथ 5-एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। कैमरे के साथ AUTO/SP फीचर भी है जो कि कैमरे की सेटिंग को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है। इस कैमरे से आप 4के वीडियो आराम से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे आप हाई-स्पीड फुल एचडी वीडियो 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
फ्यूजीफिल्म ने भारतीय बाजार में अपना नया मिररलेस कैमरा Fujifilm X-S10 लॉन्च कर दिया है। Fujifilm X-S10 एक डिजिटल कैमरा है जो कि कंपनी की फ्लैगशिप एक्स सीरीज के तहत लॉन्च हुआ है। Fujifilm X-S10 को खासतौर पर व्लॉगर और नई शुरुआत करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।
Fujifilm X-S10 में 26.1 मेगापिक्सल का X-Trans CMOS 4 सेंसर, हाई-स्पीड इमेज प्रोसेसिंग इंजन और इन-बॉडी स्टेबलाइजेशन (IBIS) फीचर है। इसके अलावा कैमरे के साथ मिलने वाली एलसीडी स्क्रीन में वारी (vari) एंगल का सपोर्ट है और स्क्रीन को 180 डिग्री तक फ्लिप किया जा सकता है। Fujifilm का कहना है कि एक्स सीरीज का यह पहला मिडरेंज कैमरा है जो मोशन सेंसर डिटेक्शन के साथ आता है।
Fujifilm X-S10 की कीमत
Fujifilm X-S10 कैमरे की बॉडी की कीमत 99,999 है और यदि आप 18-55mm किट लेंस के साथ खरीदते हैं तो कीमत 1,34,999 रुपये हो जाएगी, जबकि 16-80mm किट लेंस के साथ कैमरे की कीमत 1,49,999 रुपये है।
Fujifilm X-S10 के फीचर्स
Fujifilm X-S10 में हाई-स्पीड AF के साथ 26.1 मेगापिक्सल का CMOS 4 सेंसर है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा इतना फास्ट है कि महज 0.02 सेकेंड में फोकस हो सकता है। इसमें लाइव व्यू का भी फीचर है जिसके साथ तीन बूस्ट मोड्स भी मिलते हैं जो कि लो लाइट प्रायोरिटी, रिजॉल्यूशन प्रायोरिटी मॉडल और फ्रेम रेट प्रायोरिटी हैं।
Fujifilm X-S10 कैमरे के साथ 5-एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। कैमरे के साथ AUTO/SP फीचर भी है जो कि कैमरे की सेटिंग को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है। इस कैमरे से आप 4के वीडियो आराम से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे आप हाई-स्पीड फुल एचडी वीडियो 240fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।