पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नोकिया के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView का इंतजार बहुत ही लंबा होता जा रहा है। पहले खबरें थीं कि Nokia 9.3 PureView साल 2020 के अंत तक लॉन्च होगा लेकिन अब खबर आ रही है कि Nokia 9.3 PureView की लॉन्चिंग नए साल 2021 में होगी।
Nokia anew ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक Nokia 9.3 PureView की लॉन्चिंग जून-जुलाई 2021 तक हो सकती है, हालांकि अभी भी इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई सटीक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बता दें कि Nokia 9 PureView को पिछले साल लॉन्च किया गया था और अपकमिंग फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को हाई-क्वालिटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया जा रहा है। फोन में OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें फिंगरप्रिंट का सपोर्ट होगा यानी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
पहले खबर थी कि Nokia 9.3 PureView में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें Zeiss ऑप्टिक्स का भी इस्तेमाल होगा।
नोकिया के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView का इंतजार बहुत ही लंबा होता जा रहा है। पहले खबरें थीं कि Nokia 9.3 PureView साल 2020 के अंत तक लॉन्च होगा लेकिन अब खबर आ रही है कि Nokia 9.3 PureView की लॉन्चिंग नए साल 2021 में होगी।
Nokia anew ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक Nokia 9.3 PureView की लॉन्चिंग जून-जुलाई 2021 तक हो सकती है, हालांकि अभी भी इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई सटीक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। बता दें कि Nokia 9 PureView को पिछले साल लॉन्च किया गया था और अपकमिंग फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Nokia 9.3 PureView को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को हाई-क्वालिटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया जा रहा है। फोन में OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें फिंगरप्रिंट का सपोर्ट होगा यानी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
पहले खबर थी कि Nokia 9.3 PureView में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें Zeiss ऑप्टिक्स का भी इस्तेमाल होगा।