पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शाओमी ने अपने ब्रांड रेडमी के तहत पहली स्मार्टवॉच Redmi Watch को लॉन्च कर दिया है। Redmi Watch में स्क्वॉयर डायल है और बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है, हालांकि यह बैटरी लाइफ पावर सेविंग मोड के इस्तेमाल के बाद है। Redmi Watch में 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर मिलता है और साथ ही इसमें सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और फ्री एक्टिविटीज जैसे मोड्स शामिल हैं। वॉच में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है और Redmi Watch का वजन 35 ग्राम है।
Redmi Watch की कीमत
Redmi Watch की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,300 रुपये है। Redmi Watch फिलहाल चीन में छूट के साथ (3,000 रुपये) प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। एक दिसबंर से इसकी बिक्री शुरू होगी। यह वॉच एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू और इवोरी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगी। स्ट्रैप के कलर के लिए एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू, इवोरी व्हाइट, चेरी ब्लूज्स पावडर और पाइन निडल ग्रीन कलर वेरियंट मिलेंगे।
Redmi Watch के फीचर्स
Redmi Watch में 1.4 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। Redmi Watch के साथ 120 वॉच फेसेज मिलेंगे। यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह वॉच 50 मीटर गहने पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगी।
Redmi Watch में 230mAh की बैटरी जो दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। बैटरी के बैकअप को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि पावर सेविंग मोड में बैटरी 12 दिनों तक चलेगी। Redmi Watch 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर तो करती ही है, इसके अलावा यह वॉच रेस्टिंग हर्ट रेट को 30 दिनों तक सेव रखने में सक्षम है। यह वॉच स्लीप मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें इफेक्टिव स्टैंड मॉनिटरिंग और ब्रिद एक्सरसाइज फीचर भी है।
शाओमी ने अपने ब्रांड रेडमी के तहत पहली स्मार्टवॉच Redmi Watch को लॉन्च कर दिया है। Redmi Watch में स्क्वॉयर डायल है और बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है, हालांकि यह बैटरी लाइफ पावर सेविंग मोड के इस्तेमाल के बाद है। Redmi Watch में 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर मिलता है और साथ ही इसमें सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और फ्री एक्टिविटीज जैसे मोड्स शामिल हैं। वॉच में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है और Redmi Watch का वजन 35 ग्राम है।
Redmi Watch की कीमत
Redmi Watch की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,300 रुपये है। Redmi Watch फिलहाल चीन में छूट के साथ (3,000 रुपये) प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। एक दिसबंर से इसकी बिक्री शुरू होगी। यह वॉच एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू और इवोरी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगी। स्ट्रैप के कलर के लिए एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू, इवोरी व्हाइट, चेरी ब्लूज्स पावडर और पाइन निडल ग्रीन कलर वेरियंट मिलेंगे।
Redmi Watch के फीचर्स
Redmi Watch में 1.4 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। Redmi Watch के साथ 120 वॉच फेसेज मिलेंगे। यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह वॉच 50 मीटर गहने पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगी।
Redmi Watch में 230mAh की बैटरी जो दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। बैटरी के बैकअप को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि पावर सेविंग मोड में बैटरी 12 दिनों तक चलेगी। Redmi Watch 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर तो करती ही है, इसके अलावा यह वॉच रेस्टिंग हर्ट रेट को 30 दिनों तक सेव रखने में सक्षम है। यह वॉच स्लीप मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें इफेक्टिव स्टैंड मॉनिटरिंग और ब्रिद एक्सरसाइज फीचर भी है।