आप में से के अधिकतर लोग इस वक्त घर से काम कर रहे होंगे। ऐसे में आप डोंगल या मोबाइल हॉट्स्पॉट के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे, लेकिन यदि आप भी अपने लिए किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको 1,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे। इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान में आपको हाई स्पीड डाटा मिलेगा। आइए इन ब्रॉडबैंड प्लान पर डालते हैं एक नजर...