फतेहगढ़ जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका एवं सपा नेता दिलीप मिश्रा का एक और तीन मंजिला मकान सोमवार को पीडीए ने ढहा दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोपहर बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की, जो देर शाम तक चलती रही। इस दौरान पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। करीब तीन से चार करोड़ रुपए के इस मकान का नक्शा नहीं पास था। वहां कोई आ जा नहीं सकता था।