AMA President Dr. Radharani
- फोटो : CITY DESK
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सराही प्रक्रिया
आईएमए की महिला विंग शुरू, डॉ. ललिता बनीं पहली प्रमुख
प्रयागराज। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राधारानी घोष इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की नई अध्यक्ष होंगी। चुनाव अधिकारी डॉ. अरुण कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को उन्होंने पदभार संभाला। उनके साथ सचिव डॉ. राजेश मौर्य, उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन, डॉ. सुजीत सिंह आदि ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में आईएमए की महिला विंग स्थापित करने की घोषणा कर कमान डॉ. ललिता शुक्ला को सौंपी गई। उनकी सहयोगी डॉ. अमिता त्रिपाठी होंगी।
एएमए सभागार में हुए पदभार समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने एएमए सदस्यों के सेवा भाव और पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन को सराहा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा के समय में चिकित्सकों की एकजुटता समाज को नई दिशा देगी। विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने एएमए के कार्यों और चुनाव को अन्य संस्थाओं के लिए आदर्श उदाहरण बताया। आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एएम खान ने एसोसिएशन की एकता को सेवा कार्यों का संबल करार दिया।
इस मौके पर प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. एमके मदनानी, अध्यक्ष डॉ. राधारानी घोष ने सहयोग की अपेक्षा करते हुए तालमेल का भरोसा दिलाया। आईएमए महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रुकसाना ने प्रयागराज विस्तार को महिलाओं का सम्मान बताया। संचालन डॉ. तरु पांडेय और एएमए के वैज्ञानिक सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आरकेएस चौहान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. शार्दूल सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. युगांतर पांडेय, डॉ. कमल सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।