पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वासंतिक नवरात्र के तहत शुक्रवार को महासप्तमी पर शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो घरों में भी कहीं कीर्तन और कहीं महिलाओं की टोलियों की ओर से देवी भजनों की गूंज रही। जयकारों, भजनों की गूंज से शक्तिपीठों के इर्द-गिर्द का माहौल देवीमय रहा। पूजन सामग्री, फोटो, माला-फूल आदि के अतिरिक्त शक्तिपीठों के करीब मेले लगे। कार्यालय और कारोबार की व्यस्तताओं के कारण सुबह की अपेक्षा शाम को ही शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।
मीरापुर स्थित महाशक्ति त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी मां ललिता देवी मंदिर में मां का सप्तमी पर गुड़हाल, गुलाब सहित लाल फूलों से कालरात्रि स्वरूप में शृंगार किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा, महामंत्री धीरज नागर के मुताबिक महाअष्टमी पर मध्यरात्रि में शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। पीसी वर्मा. महेंद्र मालवीय, संजय उपाध्याय, यूसी मिश्रा दिलीप केसरी, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश, राज कुमार, बालकृष्ण, अनुराग चंद्रा आदि ने व्यवस्था संभाली।
सिद्धपीठ कल्याणी देवी मंदिर में फूलों, आभूषणों से देवी कल्याणी सजीं। पुजारी सुशील पाठक की देखरेख में परिसर में शतचंडी पाठ, अभिषेक, अनुष्ठान हुए। श्यामजी पाठक के मुताबिक महाअष्टमी पर देवी को पांच कुंतल हलुए का भोग लगेगा। कथाव्यास ऋषि महाराज ने रामकथा के तहत भक्त और भगवान की महिमा बखानी। अलोपीबाग स्थित सिद्धपीठ अलोपशंकरी मंदिर में दर्शनार्थियों के साथ ही देवी को निशान चढ़ाने वालों का भी तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों पर निशान लेकर आए।
चौक गंगादास स्थित खेमामाई मंदिर में कंचन मालवीय की देखरेख में नवदुर्गा का लाल फूलों से शृंगार किया गया। परिसर के बाहर भजनों की धूम रही तो बेटियों ने भी डांस किया। शास्त्रीनगर तिराहे के दुर्गा मंदिर में सुरेश बाबा की देेखरेख में अनेक अनुष्ठान हुए। महिलाओं की टोली ने देवी भजनों से मुग्ध किया।
इसी क्रम में सिविल लाइंस हनुमत निकेतन के दुर्गा मंदिर, सुल्तानपुर भावा स्थित काली मंदिर, मुट्ठीगंज कालीबाड़ी, हाईकोर्ट हनुमान मंदिर, पानी टंकी के अष्टभुजी माता मंदिर, कटरा कालीथान, कर्नलगंज कालीबाड़ी सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का रात तक आना लगा रहा।
कन्याओं को भोज आज
महासप्तमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालु शनिवार को महाअष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराने के बाद व्रत का पारण करेंगे। वहीं प्रतिपदा और महाअष्टमी का व्रत रखने वाले भी कन्याओं के पांव पखारकर उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा देंगे।
00
जागरण में गूंजते रहे देवी गीत
महासप्तमी पर शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों, कारोबारियों की ओर से कीडगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, सत्ती शाह चौराहा के पास भगवती जागरण के तहत देवी गीत, भजनों की गूंज रही। संरक्षक पीयूष जायसवाल के मुताबिक 14 अप्रैल को भंडारा होगा। वहीं जयंतीपुर सेवा समिति की ओर से जायसवाल वाटिका में भगवती जागरण होगा।
मठ बाघंबरी गद्दी में शुक्रवार को शतचंडी पाठ के क्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की देखरेख में शहीदों की आत्मा की शांति और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की कामना के साथ याज्ञिक अनुष्ठान किया गया।
वासंतिक नवरात्र के तहत शुक्रवार को महासप्तमी पर शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो घरों में भी कहीं कीर्तन और कहीं महिलाओं की टोलियों की ओर से देवी भजनों की गूंज रही। जयकारों, भजनों की गूंज से शक्तिपीठों के इर्द-गिर्द का माहौल देवीमय रहा। पूजन सामग्री, फोटो, माला-फूल आदि के अतिरिक्त शक्तिपीठों के करीब मेले लगे। कार्यालय और कारोबार की व्यस्तताओं के कारण सुबह की अपेक्षा शाम को ही शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।
मीरापुर स्थित महाशक्ति त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी मां ललिता देवी मंदिर में मां का सप्तमी पर गुड़हाल, गुलाब सहित लाल फूलों से कालरात्रि स्वरूप में शृंगार किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा, महामंत्री धीरज नागर के मुताबिक महाअष्टमी पर मध्यरात्रि में शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। पीसी वर्मा. महेंद्र मालवीय, संजय उपाध्याय, यूसी मिश्रा दिलीप केसरी, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश, राज कुमार, बालकृष्ण, अनुराग चंद्रा आदि ने व्यवस्था संभाली।
सिद्धपीठ कल्याणी देवी मंदिर में फूलों, आभूषणों से देवी कल्याणी सजीं। पुजारी सुशील पाठक की देखरेख में परिसर में शतचंडी पाठ, अभिषेक, अनुष्ठान हुए। श्यामजी पाठक के मुताबिक महाअष्टमी पर देवी को पांच कुंतल हलुए का भोग लगेगा। कथाव्यास ऋषि महाराज ने रामकथा के तहत भक्त और भगवान की महिमा बखानी। अलोपीबाग स्थित सिद्धपीठ अलोपशंकरी मंदिर में दर्शनार्थियों के साथ ही देवी को निशान चढ़ाने वालों का भी तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों पर निशान लेकर आए।
चौक गंगादास स्थित खेमामाई मंदिर में कंचन मालवीय की देखरेख में नवदुर्गा का लाल फूलों से शृंगार किया गया। परिसर के बाहर भजनों की धूम रही तो बेटियों ने भी डांस किया। शास्त्रीनगर तिराहे के दुर्गा मंदिर में सुरेश बाबा की देेखरेख में अनेक अनुष्ठान हुए। महिलाओं की टोली ने देवी भजनों से मुग्ध किया।
इसी क्रम में सिविल लाइंस हनुमत निकेतन के दुर्गा मंदिर, सुल्तानपुर भावा स्थित काली मंदिर, मुट्ठीगंज कालीबाड़ी, हाईकोर्ट हनुमान मंदिर, पानी टंकी के अष्टभुजी माता मंदिर, कटरा कालीथान, कर्नलगंज कालीबाड़ी सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का रात तक आना लगा रहा।
कन्याओं को भोज आज
महासप्तमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालु शनिवार को महाअष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराने के बाद व्रत का पारण करेंगे। वहीं प्रतिपदा और महाअष्टमी का व्रत रखने वाले भी कन्याओं के पांव पखारकर उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा देंगे।
00
जागरण में गूंजते रहे देवी गीत
महासप्तमी पर शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों, कारोबारियों की ओर से कीडगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, सत्ती शाह चौराहा के पास भगवती जागरण के तहत देवी गीत, भजनों की गूंज रही। संरक्षक पीयूष जायसवाल के मुताबिक 14 अप्रैल को भंडारा होगा। वहीं जयंतीपुर सेवा समिति की ओर से जायसवाल वाटिका में भगवती जागरण होगा।
मठ बाघंबरी गद्दी में शुक्रवार को शतचंडी पाठ के क्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की देखरेख में शहीदों की आत्मा की शांति और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की कामना के साथ याज्ञिक अनुष्ठान किया गया।