ब्यूरो, अमर उजाला, आजमगढ़
Updated Sat, 05 Mar 2016 12:18 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
असलहों से लैस तीन बदमाशों ने तरवां थाना क्षेत्र के उचहुवां बाजार में शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब ताबड़तोड़ फायरिंग कर दूकान खोल रहे सराफा कारोबारी से दो लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश गाजीपुर की तरफ फरार हो गए। उधर गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में अफरातफरी मच गई। कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के औड़िहार बाजार निवासी रवि सोनी पुत्र शंभूनाथ तरवां थाने के उचहुवां बाजार में परिवार सहित रहते हैं। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर उनकी आभूषणों की दूकान है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब रवि दूकान का ताला खोल रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने दूकान की ओर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां हवा में और तीसरी शटर पर लगने से रवि भयभीत हो वहीं दुबक गए। इसी बीच बदमाश उनका बैग उठाकर बाइक से गाजीपुर की तरफ भाग निकले। रवि के मुताबिक बैग में करीब 1.50 लाख रुपये का सोना और 50 हजार की चांदी के आभूषण थे।
उधर, सुबह-सुबह गोली चलने से बाजार में अफरातफरी मच गई। गांव देहात के लोग वहां से खिसक गए, जबकि बाजारवासी घरों में दुबक गए। आधे घंटे बाद उस वक्त चहलपहल दिखी जब पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक तरवां अनिल चंद तिवारी ने बताया कि लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
असलहों से लैस तीन बदमाशों ने तरवां थाना क्षेत्र के उचहुवां बाजार में शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब ताबड़तोड़ फायरिंग कर दूकान खोल रहे सराफा कारोबारी से दो लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश गाजीपुर की तरफ फरार हो गए। उधर गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में अफरातफरी मच गई। कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के औड़िहार बाजार निवासी रवि सोनी पुत्र शंभूनाथ तरवां थाने के उचहुवां बाजार में परिवार सहित रहते हैं। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर उनकी आभूषणों की दूकान है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब रवि दूकान का ताला खोल रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने दूकान की ओर फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां हवा में और तीसरी शटर पर लगने से रवि भयभीत हो वहीं दुबक गए। इसी बीच बदमाश उनका बैग उठाकर बाइक से गाजीपुर की तरफ भाग निकले। रवि के मुताबिक बैग में करीब 1.50 लाख रुपये का सोना और 50 हजार की चांदी के आभूषण थे।
उधर, सुबह-सुबह गोली चलने से बाजार में अफरातफरी मच गई। गांव देहात के लोग वहां से खिसक गए, जबकि बाजारवासी घरों में दुबक गए। आधे घंटे बाद उस वक्त चहलपहल दिखी जब पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक तरवां अनिल चंद तिवारी ने बताया कि लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।