पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जनवरी के अंत तक वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। पैकेज पांच का 64 और छह का 59 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह बातें उप्र एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन अवनीश अवस्थी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन तथा अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उप्र आलोक कुमार ने स्थलीय निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक में कही।
किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद कार्यदायी संस्था के आफिस में समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे। पैकेज पांच के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 64 प्रतिशत काम हो चुका है। दिसंबर तक 77 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज पांच व छह के गुणवत्ता के जांच की जिम्मेदारी ली राइट्स कंपनी के पास 38 केस पेंडिंग हैं, जो रेन कट व फीनिशिंग स्ट्रक्चर से संबंधित हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा कि तीनों शिफ्टों में काम कर जनवरी तक एक्सप्रेस-वे शुरू कराएं।
किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद कार्यदायी संस्था के आफिस में समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे। पैकेज पांच के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 64 प्रतिशत काम हो चुका है। दिसंबर तक 77 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज पांच व छह के गुणवत्ता के जांच की जिम्मेदारी ली राइट्स कंपनी के पास 38 केस पेंडिंग हैं, जो रेन कट व फीनिशिंग स्ट्रक्चर से संबंधित हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा कि तीनों शिफ्टों में काम कर जनवरी तक एक्सप्रेस-वे शुरू कराएं।