दरअसल, बेल्थरारोड (बलिया) के एसडीएम अशोक चौधरी गुरुवार को दोपहर दो बजे कुछ पुलिस वालों को लेकर कचहरी निकले और सामाजिक दूरी न बनाने वालों पर डंडे बरसाने लगे। एसडीएम मास्क लगाए लोगों और गमछा या रूमाल बांधने वालों को भी दौड़ा रहे थे। यह देख पुलिसकर्मियों ने लाठियों से लोगों को पीटना शुरू कर दिया।