पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा है मौसम, आज भी बादल छाए रहेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। चार दिनों से हल्के बादल छाए रहने के बाद बृहस्पतिवार देर शाम करीब 6.30 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे रात में ठंड बढ़ गई। दूसरी ओर बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मौसम का मिजाज हर रोज बढ़ रहा है। दिन में कभी चटख धूप तो कभी बदली छा रही है। जिससे रबी सीजन को लेकर किसानों की चिंता बढ़ रही हैं। प्रगतिशील किसान धौरहरा के परमानंद सिंह और मड़वानगर के भृगु चौधरी ने बताया कि गेहूं की बुआई के लिए खेत की सिंचाई कर छोड़ दिया है। रोज-रोज बूंदाबांदी के कारण खेत जुताई योग्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे गेहूं की बुआई में देर हो रही है। देर से तैयार होने वाली प्रजाति के धान की फसल अभी काटकर खेत में सूखने के लिए पड़ी है। बारिश का पानी पड़ने से धान काले पड़ जाएंगे। जिससे उपज की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. अमर नाथ मिश्र ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी हो रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना है।