पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देहात के जरैला गांव में बहनोई को भी गोली मारी, हैलट रेफर -जमीन के विवाद में वारदात, लाइसेंसी राइफल से मारी गोली अमर उजाला ब्यूरो कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में बुधवार रात जमीन के विवाद में मामा ने भांजे और बहनोई को लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। इससे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गए।
उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां गंभीर हालत होने पर उन्हें हैलट रेफर किया गया। वारदात के बाद ग्रामीणों ने बवाल शुरू कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। जरैला गांव निवासी गिरजाशंकर के पुत्र प्रांशु (24) के नाम नाना सुघर सिंह ने अपने हिस्से की कुछ जमीन कर दी थी। मामा संतराम इसका विरोध कर रहा था।
बुधवार शाम प्रांशु और गिरजाशंकर अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहे थे, तभी संतराम भी अपने खेतों में पानी लगाने पहुंचा। इसी दौरान प्रांशु और मामा संतराम में विवाद हो गया। पिता गिरजाशंकर ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। थोड़ी देर बाद संतराम घर से अपनी लाइसेंसी राइफल ले आया और प्रांशु को गोली मार दी।
गर्दन में गोली लगते ही प्रांशु की मौत हो गई। बचाने दौड़े गिरजाशंकर को भी संतराम ने गोली मार दी। गोली पेट में लगने से वे भी गिर गए और संतराम भाग निकला। बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गिरजाशंकर को अस्पताल भेजा।
सीओ अकबरपुर संजीव सिन्हा का कहना है कि जमीन के विवाद मेें मामा ने भांजे को गोली मारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
देहात के जरैला गांव में बहनोई को भी गोली मारी, हैलट रेफर -जमीन के विवाद में वारदात, लाइसेंसी राइफल से मारी गोली अमर उजाला ब्यूरो कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में बुधवार रात जमीन के विवाद में मामा ने भांजे और बहनोई को लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। इससे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गए।
उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां गंभीर हालत होने पर उन्हें हैलट रेफर किया गया। वारदात के बाद ग्रामीणों ने बवाल शुरू कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। जरैला गांव निवासी गिरजाशंकर के पुत्र प्रांशु (24) के नाम नाना सुघर सिंह ने अपने हिस्से की कुछ जमीन कर दी थी। मामा संतराम इसका विरोध कर रहा था।
बुधवार शाम प्रांशु और गिरजाशंकर अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहे थे, तभी संतराम भी अपने खेतों में पानी लगाने पहुंचा। इसी दौरान प्रांशु और मामा संतराम में विवाद हो गया। पिता गिरजाशंकर ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। थोड़ी देर बाद संतराम घर से अपनी लाइसेंसी राइफल ले आया और प्रांशु को गोली मार दी।
गर्दन में गोली लगते ही प्रांशु की मौत हो गई। बचाने दौड़े गिरजाशंकर को भी संतराम ने गोली मार दी। गोली पेट में लगने से वे भी गिर गए और संतराम भाग निकला। बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गिरजाशंकर को अस्पताल भेजा।
सीओ अकबरपुर संजीव सिन्हा का कहना है कि जमीन के विवाद मेें मामा ने भांजे को गोली मारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।