पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रविवार की छुट्टी की वजह से विभिन्न बैंकों को आरबीआई से रकम नहीं मिल सकी। अब सोमवार दोपहर बाद ही बैंकों को करेंसी मिलने की संभावना है। इस वजह से दोपहर बाद ही अधिकांश बैंकों और एटीएम पर स्थिति सामान्य होने की संभावना है। हालांकि एसबीआई और पीएनबी के अधिकारियों का दावा है कि उनके बैंकों में स्थिति सामान्य रहेगी।
रिजर्व बैंक की ओर से शहर के बैंकों को जो करेंसी उपलब्ध कराई जा रही है, वह कुल मांग का मात्र एक चौथाई ही है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने गोरखपुर के लिए 900 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन इसका असर अब तक नहीं हुआ है। रिजर्व बैंक की ओर से शनिवार और रविवार को किसी भी बैंक को करेंसी उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में सोमवार को दोपहर बाद रकम मिलने पर स्थिति सामान्य होने की बात कही जा रही है।
साप्ताहिक बंदी की वजह से रविवार को हमें रिजर्व बैंक से करेंसी नहीं मिल सकी है, लेकिन हमारे पास अभी पर्याप्त रकम है। सोमवार को बैंक में सामान्य कामकाज होंगे। साथ ही एटीएम से भी लोग रकम निकाल सकेंगे।
- अमर सिंह, एजीएम, एसबीआई
पीएनबी में जोनल मुख्यालय हुई व्यवस्था
करेंसी की लगातार कमी झेल रहे पीएनबी की शाखाओं में सोमवार को स्थिति थोड़ी सामान्य रहने की संभावना है। बैंक के एजीएम पीके गांगुली ने बताया कि लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय से रविवार को कुछ करेंसी उपलब्ध कराई गई है, जो सभी शाखाओं को भेज दी गई है। सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।
500 रुपये के नोट के लिए इंतजार बढ़ा
500 रुपये के नए नोट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार को भी किसी बैंक से इसके मिलने की संभावना नहीं है। पीएनबी के एजीएम पीके गांगुली और एसबीआई के एजीएम अमर सिंह ने बताया कि अभी तक आरबीआई से 500 रुपये के नोट नहीं मिले हैं। आरबीआई से नए नोट की उपलब्धता कराने के बाद ही इसे ग्राहकों को दिया जाएगा।
आज सभी बदल सकते हैं पुराने नोट
1000 और 500 रुपये के पुराने नोट सोमवार को भी बदले जाएंगे। लीड बैंक मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि बुजुर्गों के लिए नोट बदलने का नियम सिर्फ शनिवार के लिए किया गया था। सोमवार को लोग किसी भी बैंक की शाखा से अपने पुराने 1000 और 500 रुपये के नोट बदल सकते हैं।
पीएनबी से शादी वाले परिवारों को ढाई लाख मिलना मुश्किल
पीएनबी के खाताधारकों के उन परिवारों को ढाई लाख रुपये मिलने मुश्किल हैं, जिनके घर शादी है। वजह है कि नोटबंदी के बाद पीएनबी लगातार करेंसी के संकट से जूझ रहा है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि आरबीआई से जो रकम मिल रही है, उससे खाताधारकों की जरूरतों को भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। पीएनबी के मंडल प्रमुख टी. बडपंडा का कहना है कि शादी वाले परिवार की ओर से यदि आवेदन आते हैं तो यथास्थिति उनकी पूरी मदद की जाएगी, लेकिन फिलहाल की स्थिति में एक परिवार को ढाई लाख रुपये दे पाना संभव नहीं है।
रविवार की छुट्टी की वजह से विभिन्न बैंकों को आरबीआई से रकम नहीं मिल सकी। अब सोमवार दोपहर बाद ही बैंकों को करेंसी मिलने की संभावना है। इस वजह से दोपहर बाद ही अधिकांश बैंकों और एटीएम पर स्थिति सामान्य होने की संभावना है। हालांकि एसबीआई और पीएनबी के अधिकारियों का दावा है कि उनके बैंकों में स्थिति सामान्य रहेगी।
रिजर्व बैंक की ओर से शहर के बैंकों को जो करेंसी उपलब्ध कराई जा रही है, वह कुल मांग का मात्र एक चौथाई ही है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने गोरखपुर के लिए 900 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन इसका असर अब तक नहीं हुआ है। रिजर्व बैंक की ओर से शनिवार और रविवार को किसी भी बैंक को करेंसी उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में सोमवार को दोपहर बाद रकम मिलने पर स्थिति सामान्य होने की बात कही जा रही है।
साप्ताहिक बंदी की वजह से रविवार को हमें रिजर्व बैंक से करेंसी नहीं मिल सकी है, लेकिन हमारे पास अभी पर्याप्त रकम है। सोमवार को बैंक में सामान्य कामकाज होंगे। साथ ही एटीएम से भी लोग रकम निकाल सकेंगे।
- अमर सिंह, एजीएम, एसबीआई
पीएनबी में जोनल मुख्यालय हुई व्यवस्था
करेंसी की लगातार कमी झेल रहे पीएनबी की शाखाओं में सोमवार को स्थिति थोड़ी सामान्य रहने की संभावना है। बैंक के एजीएम पीके गांगुली ने बताया कि लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय से रविवार को कुछ करेंसी उपलब्ध कराई गई है, जो सभी शाखाओं को भेज दी गई है। सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।
500 रुपये के नोट के लिए इंतजार बढ़ा
500 रुपये के नए नोट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार को भी किसी बैंक से इसके मिलने की संभावना नहीं है। पीएनबी के एजीएम पीके गांगुली और एसबीआई के एजीएम अमर सिंह ने बताया कि अभी तक आरबीआई से 500 रुपये के नोट नहीं मिले हैं। आरबीआई से नए नोट की उपलब्धता कराने के बाद ही इसे ग्राहकों को दिया जाएगा।
आज सभी बदल सकते हैं पुराने नोट
1000 और 500 रुपये के पुराने नोट सोमवार को भी बदले जाएंगे। लीड बैंक मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि बुजुर्गों के लिए नोट बदलने का नियम सिर्फ शनिवार के लिए किया गया था। सोमवार को लोग किसी भी बैंक की शाखा से अपने पुराने 1000 और 500 रुपये के नोट बदल सकते हैं।
पीएनबी से शादी वाले परिवारों को ढाई लाख मिलना मुश्किल
पीएनबी के खाताधारकों के उन परिवारों को ढाई लाख रुपये मिलने मुश्किल हैं, जिनके घर शादी है। वजह है कि नोटबंदी के बाद पीएनबी लगातार करेंसी के संकट से जूझ रहा है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि आरबीआई से जो रकम मिल रही है, उससे खाताधारकों की जरूरतों को भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। पीएनबी के मंडल प्रमुख टी. बडपंडा का कहना है कि शादी वाले परिवार की ओर से यदि आवेदन आते हैं तो यथास्थिति उनकी पूरी मदद की जाएगी, लेकिन फिलहाल की स्थिति में एक परिवार को ढाई लाख रुपये दे पाना संभव नहीं है।