बिटिया की मौत के बाद शुरू हुए घटनाक्रम के बाद करीब एक माह से गांव में तनाव भरी खामोशी पसरी हुई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। घटनाक्रम के चलते बिटिया के गांव में ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह पटरी से उतर चुकी थी, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।