हमीरपुर जिले के राठ में पति से बात करने पर नाराज सीमा राजपूत ने मंगलवार दोपहर अपनी सहेली पूजा सोनी की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी। आरोपी महिला ने चाकू से पूजा पर छह वार किए थे।
हत्या के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। पूजा की मौत से जहां उसकी 5 साल की बेटी गौरी के सिर से मां का साया उठ गया वहीं हत्यारोपी सीमा के जेल जाने से उसकी 3 साल की बेटी राधा भी बेसहारा हो गई है।