पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मोटीवेशनल स्पीकर अमित पांडेय ने गुरुवार को कानपुर के ‘हरकोटियंस’ को सफलता के मूल मंत्र दिये। स्टूडेंटों से खचाखच भरे आडिटोरियम में कहा कि जिसमें मन लगे, वही काम करें। सकारात्मक सोचें और सकारात्मक बनें। निश्चित सफलता मिलेगी।
अमित पांडेय को ह्यूमन चार्जर के नाम से जाना जाता है। शहर के गड़रिया मोहाल में जन्मे, पले और बढ़े अमित ने बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू), कानपुर से वर्ष 1995 मेें पूरी की थी। अब तिकोना डिजिटल नेटवर्क के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं। बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर मोटीवेशनल स्पीच देते हैं। अमित का कार्यक्रम गुरुवार को आडिटोरियम में कराया गया। बीटेक फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के स्टूडेंटों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के बाद जॉब को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। इसे दूर करने की जरूरत है। स्टूडेंटों को जिस कंपनी में जॉब मिले, उसे तत्काल स्वीकार कर लें। साथ ही अपनी क्षमता को पहचानकर आगे बढ़ें। कंपनी और जॉब प्रोफाइल को बेस्ट करने की कोशिश करें। निश्चित सफलता मिलेगी। जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है। जो सोचें, उसे जरूर करें। सोचकर पीछे हटने से कोई फायदा नहीं होगा। तनाव अलग से बढ़ेगा। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अनीता यादव ने मोटीवेशनल स्पीकर का परिचय कराया और बताया कि अमित मेधावी पुरातन छात्रों में से एक हैं।
खास टिप्स
- निगेटिविटी छोड़ें और हमेशा खुश रहें।
- जो मौके मिलेें, उसे स्वीकार करके आगे बढ़ें।
- बहुत सेलेक्टिव बनने से काम नहीं चलेगा।
- सोचें नहीं और लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करते रहें।
- अच्छा करने के लिए खुद को प्रेरित करें।
- असफलता से ही सीख, समझ आएगी।
- आलस्य छोड़ दें और कॉलेज टाइम को इंज्वॉय करें।
मोटीवेशनल स्पीकर अमित पांडेय ने गुरुवार को कानपुर के ‘हरकोटियंस’ को सफलता के मूल मंत्र दिये। स्टूडेंटों से खचाखच भरे आडिटोरियम में कहा कि जिसमें मन लगे, वही काम करें। सकारात्मक सोचें और सकारात्मक बनें। निश्चित सफलता मिलेगी।
अमित पांडेय को ह्यूमन चार्जर के नाम से जाना जाता है। शहर के गड़रिया मोहाल में जन्मे, पले और बढ़े अमित ने बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू), कानपुर से वर्ष 1995 मेें पूरी की थी। अब तिकोना डिजिटल नेटवर्क के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं। बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर मोटीवेशनल स्पीच देते हैं। अमित का कार्यक्रम गुरुवार को आडिटोरियम में कराया गया। बीटेक फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के स्टूडेंटों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के बाद जॉब को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। इसे दूर करने की जरूरत है। स्टूडेंटों को जिस कंपनी में जॉब मिले, उसे तत्काल स्वीकार कर लें। साथ ही अपनी क्षमता को पहचानकर आगे बढ़ें। कंपनी और जॉब प्रोफाइल को बेस्ट करने की कोशिश करें। निश्चित सफलता मिलेगी। जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है। जो सोचें, उसे जरूर करें। सोचकर पीछे हटने से कोई फायदा नहीं होगा। तनाव अलग से बढ़ेगा। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अनीता यादव ने मोटीवेशनल स्पीकर का परिचय कराया और बताया कि अमित मेधावी पुरातन छात्रों में से एक हैं।
खास टिप्स
- निगेटिविटी छोड़ें और हमेशा खुश रहें।
- जो मौके मिलेें, उसे स्वीकार करके आगे बढ़ें।
- बहुत सेलेक्टिव बनने से काम नहीं चलेगा।
- सोचें नहीं और लक्ष्य पाने के लिए प्रयास करते रहें।
- अच्छा करने के लिए खुद को प्रेरित करें।
- असफलता से ही सीख, समझ आएगी।
- आलस्य छोड़ दें और कॉलेज टाइम को इंज्वॉय करें।