पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान कान्हा की जन्म और लीला भूमि को तीन दिन दुल्हन की तरह से सजाया जाएगा। सभी तिराहे और चौराहों पर खास सजावट होगी। जन्मस्थान को जाने वाले सभी रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था रहेगी।
तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान धर्मगुरुओं के प्रवचन होंगे और ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। महोत्सव 23, 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जाएगा
बरसाना में होली और अयोध्या में दीपोत्सव की तर्ज पर राज्य सरकार की दिशा निर्देशन में होने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए धर्मार्थ मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार मथुरा पहुंचे।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने की है। महोत्सव 23, 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जाएगा।
वृंदावन स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के निकट लगभग 12 एकड़ भूमि पर उक्त तीन तक सांस्कृतिक और प्रमुख धर्म गुरु कथावाचक के प्रवचन तथा भजन गायन होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मध्य रात्रि 12 बजे से 5 मिनट तक आयोजन स्थल एवं सभी मंदिर, घरों में भी सामूहिक रूप से शंखनाद, घंटा, घड़ियाल की ध्वनि की जाएगी।
समीक्षा बैठक में ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी सलभ माथुर, विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त रविंद कुमार मादंड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान कान्हा की जन्म और लीला भूमि को तीन दिन दुल्हन की तरह से सजाया जाएगा। सभी तिराहे और चौराहों पर खास सजावट होगी। जन्मस्थान को जाने वाले सभी रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था रहेगी।
तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान धर्मगुरुओं के प्रवचन होंगे और ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। महोत्सव 23, 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जाएगा
बरसाना में होली और अयोध्या में दीपोत्सव की तर्ज पर राज्य सरकार की दिशा निर्देशन में होने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए धर्मार्थ मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार मथुरा पहुंचे।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने की है। महोत्सव 23, 24 एवं 25 अगस्त को मनाया जाएगा।
वृंदावन स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के निकट लगभग 12 एकड़ भूमि पर उक्त तीन तक सांस्कृतिक और प्रमुख धर्म गुरु कथावाचक के प्रवचन तथा भजन गायन होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मध्य रात्रि 12 बजे से 5 मिनट तक आयोजन स्थल एवं सभी मंदिर, घरों में भी सामूहिक रूप से शंखनाद, घंटा, घड़ियाल की ध्वनि की जाएगी।
समीक्षा बैठक में ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी सलभ माथुर, विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त रविंद कुमार मादंड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।