दो साल पहले दिल्ली निवासी युवती से प्रेम विवाह करने वाले युवक ने दूसरी शादी करने के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर खेत से शव बरामद किया। मां की तहरीर पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता पांच दिनों से लापता थी।