ढाई लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो ने पुलिस ही नहीं, नगर निगम को भी अपने प्रभाव में ले रखा था। यही कारण है कि निगम की ओर से पांच नवंबर को पुलिस को दी गई दूसरी रिपोर्ट में भी बद्दो की आलीशान कोठी को छिपाते हुए वहां पर चहारदीवारी बता दिया गया था। इस खुलासे के बाद बद्दो की फरारी के मामले में नगर निगम भी निशाने पर आ गया है। निगम के जिन कर्मचारियों ने यह रिपोर्ट बनाई है, अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।