कोरोना संक्रमण काल में जिले के 600 हेल्य केयर वर्कर आज टीका लगवाकर इतिहास के गवाह बनेंगे। कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है। शनिवार को जिले के छह केंद्रों पर छह सौ हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इसके लिए क्रेंदों पर 36 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं टीकाकरण की सूचना हेल्थ वर्करोंके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पहुंच गई है।
कोरोना वैक्सीन की 22950 डोज गुरुवार को ही मुरादाबाद पहुंच गई थी। शनिवार को टीकाकरण का इंतजार खत्म हो जाएगा। छह केद्रों पर हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसमें चार सरकारी और दो निजी अस्पताल शामिल हैं। हर केंद्र पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसरों की निगरानी में 36 कर्मचारियों की देखरेख में टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों और होमगार्डों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ की टीम ने तैयारियों की समीक्षा की। टीकाकरण की ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण दिया गया।
- तैयारी पूरी है। शुक्रवार को ठाकुरद्वारा और बिलारी भी वैक्सीन की डोज भेज दी गई। छह केंद्रों पर 600 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है। नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर नजर रखेंगे। शनिवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीका लगाया जाएगा। - डा. एमसी गर्ग, सीएमओ
यहां होगा टीकाकरण
- जिला अस्पताल
- महिला अस्पताल
- विवेकानंद अस्पताल
- टीएमयू
- ठाकुदारा सीएचसी
- बिलारी पीएचसी
ये हैं इंतजाम
- 100 हेल्थ केयर वर्करों को हर केंद्र पर लगेगा टीका
- 110 डोज हर केंद्र पर भेजी गई
- 06 स्वास्थ्य कर्मियों की हर केंद्र पर लगाई गई ड्यूटी
हर केंद्र पर इनकी डयूटी
- टीका कर्मी, सत्यापन कर्मी, सहयोगी कर्मी, अतिरिक्त टीका कर्मी, मोबोलाइजर
हर केंद्र पर चार कक्ष
- रजिस्ट्रेशन कक्ष
- सत्यापन कक्ष
- टीकाकरण कक्ष
- निगरानी कक्ष
एक नजर पूर्वाभ्यास पर
- 05 जनवरी को 06 केंद्रों पर 194 स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्राई रन, 37 स्वास्थ्य कर्मी नहीं आए
- 11 जनवरी को 27 केंद्रों पर 774 स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्राई रन, 125 स्वास्थ्य कर्मी नहीं आए