चंदौसी में दो सिपाहियों की हत्या कर तीन बदमाशों के फरार होने के बाद संभल जिले की सीमा से सटे इलाकों में अमरोहा पुलिस ने बुधवार से ही अलर्ट जारी कर दिया था। इसके मद्देनजर शनिवार देर शाम आदमपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।