पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का बृहस्पतिवार यानि आज अंतिम दिन है। चुनावी रण में उतरे महारथियों का प्रचार का रथ भी शाम पांच बजे थम जाएगा। अंतिम दिन प्रत्याशी अपनी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जुलूस के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अंतिम दिन के प्रचार के लिए सभी अधिकारियों को प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पहले चरण के मतदान के लिए दो ही दिन शेष हैं। जिले में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन से चुनाव आयोग ने व्यवस्था की जानकारी जुटाई है। ई-मेल के माध्यम से तमाम व्यवस्था और कार्य योजना की जानकारी मांगी गई है। चुनाव आयोग ने प्रशासन को साफ निर्देश दिए हैं कि मतदान से 48 घंटे पहले शहर और देहात के सभी देसी, इंग्लिश या मॉडल शॉप बंद रहेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कड़ी चौकसी रखने के आदेश हैं।
48 घंटे पहले शराब के ठेके बंद होने के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार से ही जिले के सभी शराब के ठेके बंद हो जाएंगे। साथ ही होटलों में भी बार नहीं चलेगा। भले ही इसके लिए होटल के पास बार लाइसेंस हैं। बृहस्पतिवार सुबह से ही बीयर बार, मादक पदार्थ की ब्रिकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
बृहस्पतिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद यदि कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक चुनाव प्रचार करते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर और देहात में पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी जांच-पड़ताल के लिए चेकिंग करेगी। अब तीन दिनों तक बड़े वाहनों की शहर में एंट्री भी बंद रहेगी।
जनपद में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
मतदान का दिन नजदीक आने से पहले जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च करने में जुटे हैं। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
विधानसभा चुनाव के चलते दो दिन बाद शनिवार को मतदान होना है। वोटिंग से पहले ही प्रशासन ने जनपद की किलेबंदी कर दी है। 50 के करीब अर्द्धसैनिक बल, पीएसी और सिविल पुलिस गांव दर गांव फ्लैग मार्च करने में जुटी है। डीएम और एसएसपी के अलावा सभी पुलिस अफसर फोर्स के साथ शहर में घूम रहे हैं।
वाहनों की चेकिंग की जा रही है। हाईवे पर कारों और बसों में रखे सामान को खोलकर देखा जा रहा है। जनपद की सीमाओं से घुसने वाले वाहनों को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कारों की डिग्गियों में नगदी और शराब की तलाश है। शहर और देहात में चप्पे-चप्पे पर फोर्स नजर आ रहा है। भारी फोर्स को देख लोग सहमे नजर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का बृहस्पतिवार यानि आज अंतिम दिन है। चुनावी रण में उतरे महारथियों का प्रचार का रथ भी शाम पांच बजे थम जाएगा। अंतिम दिन प्रत्याशी अपनी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जुलूस के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अंतिम दिन के प्रचार के लिए सभी अधिकारियों को प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पहले चरण के मतदान के लिए दो ही दिन शेष हैं। जिले में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन से चुनाव आयोग ने व्यवस्था की जानकारी जुटाई है। ई-मेल के माध्यम से तमाम व्यवस्था और कार्य योजना की जानकारी मांगी गई है। चुनाव आयोग ने प्रशासन को साफ निर्देश दिए हैं कि मतदान से 48 घंटे पहले शहर और देहात के सभी देसी, इंग्लिश या मॉडल शॉप बंद रहेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कड़ी चौकसी रखने के आदेश हैं।
48 घंटे पहले शराब के ठेके बंद होने के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार से ही जिले के सभी शराब के ठेके बंद हो जाएंगे। साथ ही होटलों में भी बार नहीं चलेगा। भले ही इसके लिए होटल के पास बार लाइसेंस हैं। बृहस्पतिवार सुबह से ही बीयर बार, मादक पदार्थ की ब्रिकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
बृहस्पतिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद यदि कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक चुनाव प्रचार करते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर और देहात में पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी जांच-पड़ताल के लिए चेकिंग करेगी। अब तीन दिनों तक बड़े वाहनों की शहर में एंट्री भी बंद रहेगी।
जनपद में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
मतदान का दिन नजदीक आने से पहले जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च करने में जुटे हैं। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
विधानसभा चुनाव के चलते दो दिन बाद शनिवार को मतदान होना है। वोटिंग से पहले ही प्रशासन ने जनपद की किलेबंदी कर दी है। 50 के करीब अर्द्धसैनिक बल, पीएसी और सिविल पुलिस गांव दर गांव फ्लैग मार्च करने में जुटी है। डीएम और एसएसपी के अलावा सभी पुलिस अफसर फोर्स के साथ शहर में घूम रहे हैं।
वाहनों की चेकिंग की जा रही है। हाईवे पर कारों और बसों में रखे सामान को खोलकर देखा जा रहा है। जनपद की सीमाओं से घुसने वाले वाहनों को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कारों की डिग्गियों में नगदी और शराब की तलाश है। शहर और देहात में चप्पे-चप्पे पर फोर्स नजर आ रहा है। भारी फोर्स को देख लोग सहमे नजर आ रहे हैं।