पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नेपाल से नकली नोट लाकर जिले में खपाने वाले दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीस हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी रामपुर के ही रहने वाले हैं और अब तक 52 हजार रुपये की फेक करेंसी चला चुके हैं।
अजीमनगर पुलिस और सीओ सिटी की टीम को मंगलवार रात को सूचना मिली कि दो लोग नेपाल से नकली नोट लेकर मिलकखानम की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने पीलाखार नदी के पास से दो लोगों को पकड़ लिया। एसपी संजीव त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अजीमनगर पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गंज थाना क्षेत्र के शुतुरखाना निवासी शादाब और भोट थाना क्षेत्र के बांसनगली निवासी मुुजम्मिल है।
पूछताछ पर दोनों ने बताया कि वह नेपाल के बाबाथान, जो भारत के मेला घाट थाना झनकइया, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड के बार्डर पर रहने वाले धनीराम नाम के व्यक्ति से नकली नोट लेकर आए हैं। दोनों काफी समय से नेपाल आ जा रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले भी वह दो बार नेपाल से रामपुर लाकर 52 हजार रुपये के नकली नोटों को यहां चला चुके हैं। पुलिस को उनके पास से तीस हजार रुपये के नकली नोट भी मिले हैं। इसके अलावा उनके पास से बाइक और चाकू भी मिले हैं। आरोपी लोग काफी समय से इस धंधे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।