पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव युवक ने अमर उजाला को फोन पर बताया कि हॉस्पिटल के व्यवस्था से काफी कष्ट है। मुझे यह तो बताया गया कि आपको कोरोना पाजिटिव है, लेकिन बार-बार मांगने के बाद भी रिपोर्ट मुझे नहीं दिखाई जा रही है। वही खाने की भी व्यवस्था अस्पताल में ठीक नहीं है। मेरी तबियत में पहले से काफी सुधार है। खासी थोड़ी बहुत आ रही है जो मुझे 03 -04 माह पहले से आ रही है। बाकी सब ठीक है।
वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि युवक के पिता पास के ही ओदार और राजपुर गांव के लोगों के साथ एक पावरलूम में काम करते हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों के लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के गांव में नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है। तीनों गांवों में रहने वालों की संख्या करीब 10793 है लेकिन अब तक महज 2400 की ही जांच हो पाई है।
फर्जी वीडियो वायरल होने से परिजन चिंतित
दूसरी ओर कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मरीज की हालत काफी गंभीर दिख रही है और उसे कोरोना पाजिटिव बताया जा रहा है और कई बार तो यह भी खबर वायरल हुई कि वह मर गया। इस फेक वीडियो और फेक न्यूज से परिजन काफी परेशान हैं। पीड़ित के पिता ने बताया कि बार-बार रिस्तेदारों और परिचितों का फोन आ रहा है और लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, जबकि मेरा बेटा स्वस्थ हैं और हमारी उससे फोन से लगातार बात हो रही है।
ग्रामीण करते रहे इंतजार
सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी ग्रामीण पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने का इंतजार करते रहे। चितौरा गांव के राजेश राजभर ने बताया कि युवक हमारा पड़ोसी है, वह जबसे दुबई से आया था, खुद को घर में ही आइसोलेट किया था। पूरे गांव के लोग सावधानी बरत रहे हैं। ओदार गांव के प्रधान राजेश पटेल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की रविवार को जांच हुई थी, जबकि अन्य लोगों की जांच होनी थी लेकिन मेडिकल टीम जांच के लिए नहीं पहुंची।
राजपुर गांव के राजेश मौर्य ने बताया कि हमारे गांव में जांच होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से कोई नहीं आया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा डॉ हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि स्वास्थ्य टीम उस गांव में जाकर जांच कर रही हैं, जहां कुछ लोग बाहर से आए हैं।
वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव युवक ने अमर उजाला को फोन पर बताया कि हॉस्पिटल के व्यवस्था से काफी कष्ट है। मुझे यह तो बताया गया कि आपको कोरोना पाजिटिव है, लेकिन बार-बार मांगने के बाद भी रिपोर्ट मुझे नहीं दिखाई जा रही है। वही खाने की भी व्यवस्था अस्पताल में ठीक नहीं है। मेरी तबियत में पहले से काफी सुधार है। खासी थोड़ी बहुत आ रही है जो मुझे 03 -04 माह पहले से आ रही है। बाकी सब ठीक है।
वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि युवक के पिता पास के ही ओदार और राजपुर गांव के लोगों के साथ एक पावरलूम में काम करते हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों के लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के गांव में नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है। तीनों गांवों में रहने वालों की संख्या करीब 10793 है लेकिन अब तक महज 2400 की ही जांच हो पाई है।
कोरोना वायरस के चलते मास्क पहने लोग
- फोटो : अमर उजाला
फर्जी वीडियो वायरल होने से परिजन चिंतित
दूसरी ओर कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मरीज की हालत काफी गंभीर दिख रही है और उसे कोरोना पाजिटिव बताया जा रहा है और कई बार तो यह भी खबर वायरल हुई कि वह मर गया। इस फेक वीडियो और फेक न्यूज से परिजन काफी परेशान हैं। पीड़ित के पिता ने बताया कि बार-बार रिस्तेदारों और परिचितों का फोन आ रहा है और लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, जबकि मेरा बेटा स्वस्थ हैं और हमारी उससे फोन से लगातार बात हो रही है।
ग्रामीण करते रहे इंतजार
सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी ग्रामीण पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने का इंतजार करते रहे। चितौरा गांव के राजेश राजभर ने बताया कि युवक हमारा पड़ोसी है, वह जबसे दुबई से आया था, खुद को घर में ही आइसोलेट किया था। पूरे गांव के लोग सावधानी बरत रहे हैं। ओदार गांव के प्रधान राजेश पटेल ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की रविवार को जांच हुई थी, जबकि अन्य लोगों की जांच होनी थी लेकिन मेडिकल टीम जांच के लिए नहीं पहुंची।
राजपुर गांव के राजेश मौर्य ने बताया कि हमारे गांव में जांच होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से कोई नहीं आया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा डॉ हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि स्वास्थ्य टीम उस गांव में जाकर जांच कर रही हैं, जहां कुछ लोग बाहर से आए हैं।