न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Mon, 25 Nov 2019 01:26 PM IST
डा फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में रुद्राफिषेक करते छात्र।
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय(एसवीडीवी) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों ने सोमवार को बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर बाबा विश्वनाथ से इस प्रकरण में न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
इससे पहले रविवार को रुइया हॉस्टल संस्कृत ब्लॉक के खेल मैदान में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति पर फैसला हुआ था। संकाय के आनंद मोहन झा ने बताया कि शाम चार बजे सिंह द्वार लंका पर सभा की जाएगी
धरना हुआ खत्म
बीएचयू में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहा धरना खत्म होने के बाद अब सभी को विश्वविद्यालय प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है। कारण, डॉ. फिरोज के एसवीडीवी में आने और क्लास लेने आदि को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। उधर, नियुक्ति को लेकर विरोध और समर्थन दोनों जारी हैं।
सेमेस्टर परीक्षा से पहले मामले के पटाक्षेप की तैयारी
वहीं डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विरोध का पटाक्षेप दो दिसंबर को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा से पहले हो सकता है। आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग में नियुक्ति के लिए 29 नवंबर को साक्षात्कार के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों पर जवाब देने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो पहले इस विभाग के लिए दिसंबर में इंटरव्यू कराने की तैयारी थी, लेकिन इसकी तिथि बदलने का फैसला भी आननफानन में लिया गया।
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय(एसवीडीवी) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों ने सोमवार को बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर बाबा विश्वनाथ से इस प्रकरण में न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
इससे पहले रविवार को रुइया हॉस्टल संस्कृत ब्लॉक के खेल मैदान में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति पर फैसला हुआ था। संकाय के आनंद मोहन झा ने बताया कि शाम चार बजे सिंह द्वार लंका पर सभा की जाएगी
धरना हुआ खत्म
बीएचयू में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहा धरना खत्म होने के बाद अब सभी को विश्वविद्यालय प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है। कारण, डॉ. फिरोज के एसवीडीवी में आने और क्लास लेने आदि को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। उधर, नियुक्ति को लेकर विरोध और समर्थन दोनों जारी हैं।
सेमेस्टर परीक्षा से पहले मामले के पटाक्षेप की तैयारी
वहीं डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विरोध का पटाक्षेप दो दिसंबर को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा से पहले हो सकता है। आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग में नियुक्ति के लिए 29 नवंबर को साक्षात्कार के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों पर जवाब देने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो पहले इस विभाग के लिए दिसंबर में इंटरव्यू कराने की तैयारी थी, लेकिन इसकी तिथि बदलने का फैसला भी आननफानन में लिया गया।