नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने का एलान किया है। इसमें शामिल होने के लिए आगरा जिले के किसान नेताओं ने खंदौली के गांवों में जनसंपर्क किया और बरौली अहीर में किसान पंचायत कर रणनीति बनाई गई। पांच किसानों को एक ट्रैक्टर का लक्ष्य दिया गया है।
किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह, सौरभ चौधरी, सत्यवीर चौधरी और धर्मवीर चौधरी ने बुधवार को खंदौली के मदनपुर, गिजोली, बगलघूंसा, सोरई गांवों में संपर्क कर पांच किसानों को एक ट्रैक्टर का लक्ष्य दिया है। बुधवार को ही भारतीय किसान यूनियन ने बरौली अहीर के पलावली स्थित किसान भवन पर पंचायत कर किसानों को 23 जनवरी को दिल्ली चलने का आह्वान किया।
भाकियू के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने कहा कि कानून वापस लेने की मांग के लिए 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में किसान शामिल होंगे। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि किसानों का दूसरा जत्था 25 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेगा। बैठक में कृपाल सिंह, राजेश शर्मा, सुजान सिंह, मुकेश पाठक, सोमवीर यादव, प्रदीप शर्मा, श्रीलाल तोमर, रामप्रकाश धाकरे, देवेंद्र धाकरे, अजय पाल सिंह, लक्ष्मी नारायण रहे।