पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की यूनिट हेडक्वाटर कोटा भर्ती रैली जारी है। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित तमाम राज्यों के युवकों ने सैन्य जीडी के लिए किस्मत आजमाई। इस भर्ती में स्पोर्ट्समैन भी दौड़े। कुल 1183 युवकों में से 236 युवकों ने दौड़ की बाधा पार की। बाद में युवकों की नापजोख और प्रपत्रों की जांच की गई।
उत्तराखंड के युवकों की भर्ती के बाद शुक्रवार को सेना के सोमनाथ मैदान में यूपी, एमपी, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के सैन्य परिवारों से जुड़े युवक पहुंचे। भर्ती के लिए सुबह मैदान में दो हजार युवक पहुंच गए। इनमें से 947 युवक प्राथमिक प्रशिक्षण में बाहर हो गए, जबकि 1183 युवकों ने दौड़ लगाई और 236 युवक पास हुए।
इनमें से 120 सैन्य परिवारों के जुड़े युवक थे, जबकि 116 स्पोर्ट्समैन हैं। दौड़ में सफल युवकों के शारीरिक नापजोख हुई और प्रपत्रों की जांच की गई। 13 मई को ट्रेडमैन पदों के लिए युवकों की भर्ती होगी, इसमें देश के सभी राज्यों के युवक भाग लेंगे। इस अवसर पर भर्ती अधिकारी केआरसी के जीएसओ-1 प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट कर्नल समर राघव, लेफ्टिनेंट कर्नल एमके सिंह, कैप्टन दीपक जोशी, सूबेदार मेजर जगदीश चंद्र सहित तमाम सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
रानीखेत (अल्मोड़ा)। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की यूनिट हेडक्वाटर कोटा भर्ती रैली जारी है। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित तमाम राज्यों के युवकों ने सैन्य जीडी के लिए किस्मत आजमाई। इस भर्ती में स्पोर्ट्समैन भी दौड़े। कुल 1183 युवकों में से 236 युवकों ने दौड़ की बाधा पार की। बाद में युवकों की नापजोख और प्रपत्रों की जांच की गई।
उत्तराखंड के युवकों की भर्ती के बाद शुक्रवार को सेना के सोमनाथ मैदान में यूपी, एमपी, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के सैन्य परिवारों से जुड़े युवक पहुंचे। भर्ती के लिए सुबह मैदान में दो हजार युवक पहुंच गए। इनमें से 947 युवक प्राथमिक प्रशिक्षण में बाहर हो गए, जबकि 1183 युवकों ने दौड़ लगाई और 236 युवक पास हुए।
इनमें से 120 सैन्य परिवारों के जुड़े युवक थे, जबकि 116 स्पोर्ट्समैन हैं। दौड़ में सफल युवकों के शारीरिक नापजोख हुई और प्रपत्रों की जांच की गई। 13 मई को ट्रेडमैन पदों के लिए युवकों की भर्ती होगी, इसमें देश के सभी राज्यों के युवक भाग लेंगे। इस अवसर पर भर्ती अधिकारी केआरसी के जीएसओ-1 प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट कर्नल समर राघव, लेफ्टिनेंट कर्नल एमके सिंह, कैप्टन दीपक जोशी, सूबेदार मेजर जगदीश चंद्र सहित तमाम सैन्य अधिकारी मौजूद थे।