पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झूलाघाट(पिथौरागढ़)। नेपाल के पेंशनरों के लिए अंतिम दिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सीमा पुल खुला। पुल से 290 लोग भारत आए जबकि 337 लोग भारत से नेपाल गए। सीमा पुल खुलने से झूलाघाट कस्बे में नेपाली ग्राहकों की भीड़ रही।
लॉकडाउन के बाद बंद सीमा पुल सोमवार से नेपाली पेंशनरों के लिए खुल रहा है। इससे बैतड़ी, डडेलधूरा और दार्चुला जिलों में रहने वाले पेशनरों ने पेंशन ली। नेपाली पेंशनरों के आने से झूलाघाट में पांच दिनों में 50 लाख से अधिक का कारोबार हुआ।
बैतड़ी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बुधवार से पुल पर नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की जांच भी शुरू हुई। डॉ.राजेंद्र तिवारी ने बताया कि अंतिम दिन 24 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर के लिए। व्यापार संघ कोषाध्यक्ष दीपक इजरवाल ने झूलाघाट के सीमा पुल को सप्ताह में दो दिन खोलने की मांग की है। पुल पर एसएसबी के निरीक्षक रणवीर सिंह, एसएसआई प्रकाश नगरकोटी, डॉ. कल्पित रौतेला, डॉ. प्रकाश पंगरिया, फार्मासिस्ट हरीश रावत, सुरेंद्र चौहान, हेम भट्ट आदि मौजूद रहे।
झूलाघाट(पिथौरागढ़)। नेपाल के पेंशनरों के लिए अंतिम दिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सीमा पुल खुला। पुल से 290 लोग भारत आए जबकि 337 लोग भारत से नेपाल गए। सीमा पुल खुलने से झूलाघाट कस्बे में नेपाली ग्राहकों की भीड़ रही।
लॉकडाउन के बाद बंद सीमा पुल सोमवार से नेपाली पेंशनरों के लिए खुल रहा है। इससे बैतड़ी, डडेलधूरा और दार्चुला जिलों में रहने वाले पेशनरों ने पेंशन ली। नेपाली पेंशनरों के आने से झूलाघाट में पांच दिनों में 50 लाख से अधिक का कारोबार हुआ।
बैतड़ी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बुधवार से पुल पर नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की जांच भी शुरू हुई। डॉ.राजेंद्र तिवारी ने बताया कि अंतिम दिन 24 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर के लिए। व्यापार संघ कोषाध्यक्ष दीपक इजरवाल ने झूलाघाट के सीमा पुल को सप्ताह में दो दिन खोलने की मांग की है। पुल पर एसएसबी के निरीक्षक रणवीर सिंह, एसएसआई प्रकाश नगरकोटी, डॉ. कल्पित रौतेला, डॉ. प्रकाश पंगरिया, फार्मासिस्ट हरीश रावत, सुरेंद्र चौहान, हेम भट्ट आदि मौजूद रहे।