पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आनंदी के किरदार से फेमस होने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने दून के कलाकारों के साथ भी काम किया है। वो जब भी बात करती तो एक बड़ा स्टार बनने के सपने उसकी आँखों में पलते दीखते। अचानक प्रत्युषा के यूँ दुनियां से चले जाने पर किसी को यकीन ही नही हो रहा है।
आनंदी सिरियल में प्रत्युषा के साथ काम करने वाली सेलाकुई निवासी विभा आनंद ने अपने पापा एके आनंद से ये खबर सुनी तो उसको यकीन नही हुआ। विभा परेशान हो उठी उसे आनंदी के साथ बिताये वो पल याद आ गए।
विभा ने बताया कि मैं और प्रत्युषा तब एक जगह ही फ्लैट लेकर रहते थे उसके पास सेट तक जाने की कोई सुविधा नही थी तो पापा हम दोनों को साथ ही आनंदी के सेट तक छोड़ने और लेने आते थे।
यकीन नहीं हुआ प्रत्यूषा की मौत की खबर सुनकर
वो पापा से और मुझसे यही कहती कि मुझे बड़ा स्टार बनना है और फिल्मों में काम करना है। वो बेहद मेहनती लड़की थी। विभा के पापा ने बताया कि इन दिनों सेलाकुई आया हुआ हूँ।
प्रत्युषा की आत्महत्या की न्यूज़ देखी तो यकीन नही हुआ ये वही मेहनती बच्ची है जिसकी आँखों में उज्जवल भविष्य के सपने पल रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे बच्चे ग्लैमर की दुनिया में कही भटक न जाए इसलिए हमको उनके साथ रहते हुए उन्हें सही गाइडेंस अवश्य देना चाहिए।
आनंदी सिरियल में ही दून के अभिषेक और फहाद ने भी प्रत्युषा के साथ काम किया था। इन कलाकारों के लिए भी ये एक बड़ा झटका है। बोले की प्रत्युषा जब भी मिलती थी मुस्कुराती रहती थी उसके जीवन में इतनी बड़ी परेशानी थी ये तो कभी जाहिर ही नही होने दिया।
आनंदी के किरदार से फेमस होने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने दून के कलाकारों के साथ भी काम किया है। वो जब भी बात करती तो एक बड़ा स्टार बनने के सपने उसकी आँखों में पलते दीखते। अचानक प्रत्युषा के यूँ दुनियां से चले जाने पर किसी को यकीन ही नही हो रहा है।
आनंदी सिरियल में प्रत्युषा के साथ काम करने वाली सेलाकुई निवासी विभा आनंद ने अपने पापा एके आनंद से ये खबर सुनी तो उसको यकीन नही हुआ। विभा परेशान हो उठी उसे आनंदी के साथ बिताये वो पल याद आ गए।
विभा ने बताया कि मैं और प्रत्युषा तब एक जगह ही फ्लैट लेकर रहते थे उसके पास सेट तक जाने की कोई सुविधा नही थी तो पापा हम दोनों को साथ ही आनंदी के सेट तक छोड़ने और लेने आते थे।
यकीन नहीं हुआ प्रत्यूषा की मौत की खबर सुनकर
वो पापा से और मुझसे यही कहती कि मुझे बड़ा स्टार बनना है और फिल्मों में काम करना है। वो बेहद मेहनती लड़की थी। विभा के पापा ने बताया कि इन दिनों सेलाकुई आया हुआ हूँ।
प्रत्युषा की आत्महत्या की न्यूज़ देखी तो यकीन नही हुआ ये वही मेहनती बच्ची है जिसकी आँखों में उज्जवल भविष्य के सपने पल रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे बच्चे ग्लैमर की दुनिया में कही भटक न जाए इसलिए हमको उनके साथ रहते हुए उन्हें सही गाइडेंस अवश्य देना चाहिए।
आनंदी सिरियल में ही दून के अभिषेक और फहाद ने भी प्रत्युषा के साथ काम किया था। इन कलाकारों के लिए भी ये एक बड़ा झटका है। बोले की प्रत्युषा जब भी मिलती थी मुस्कुराती रहती थी उसके जीवन में इतनी बड़ी परेशानी थी ये तो कभी जाहिर ही नही होने दिया।