पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ऋषिकेश। नेशनल हाईवे विभाग कार्य के दौरान सुरक्षा का इंतजाम करने को जरुरी नहीं समझ रहा है। जिसका उदाहरण गूलर में निर्मार्णाधीन मोटरपुल है। जहां सुरक्षा का इंतजाम न होने से से 14 मजदूरों की जान पर बन आई थी। जिसमें एक मजदूर ने जान गवां बैठा था। इसी प्रकार लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल की ओर से तपोवन से रामझूला होते हुए खारास्रोत तक मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इस मार्ग रामझूला पुल के पास ओमकारानंद गीता सदन के सामने एक गड्ढा खुला छोड़ रखा है। इस गड्ढे में गिरने से रात को कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं। विभाग भी गड्ढे को बंद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं दूसरे ओर बाजार में नागलिया पेट्रोल पंप के सामने पुलिस की ओर से रखे डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने से आए दिन कारें इन डिवाइडरों से टकरा रही हैं। वहीं लोनिवि एनएच के सहायक अभियंता मृत्यंजय शर्मा ने बताया कि जल्द ही गडढे के ऊपर स्लैप डाल दी जाएगी।
हरिद्वार रोड पर पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर पर चढी कार--फाइल फोटो- फोटो : RISHIKESH
ऋषिकेश। नेशनल हाईवे विभाग कार्य के दौरान सुरक्षा का इंतजाम करने को जरुरी नहीं समझ रहा है। जिसका उदाहरण गूलर में निर्मार्णाधीन मोटरपुल है। जहां सुरक्षा का इंतजाम न होने से से 14 मजदूरों की जान पर बन आई थी। जिसमें एक मजदूर ने जान गवां बैठा था। इसी प्रकार लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल की ओर से तपोवन से रामझूला होते हुए खारास्रोत तक मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इस मार्ग रामझूला पुल के पास ओमकारानंद गीता सदन के सामने एक गड्ढा खुला छोड़ रखा है। इस गड्ढे में गिरने से रात को कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं। विभाग भी गड्ढे को बंद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं दूसरे ओर बाजार में नागलिया पेट्रोल पंप के सामने पुलिस की ओर से रखे डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने से आए दिन कारें इन डिवाइडरों से टकरा रही हैं। वहीं लोनिवि एनएच के सहायक अभियंता मृत्यंजय शर्मा ने बताया कि जल्द ही गडढे के ऊपर स्लैप डाल दी जाएगी।
हरिद्वार रोड पर पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर पर चढी कार--फाइल फोटो- फोटो : RISHIKESH