पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुड़की। चोरों ने नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और हजारों की नकदी चुरा ली। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी अंजुम गौड़ नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह अपना एनजीओ भी चलाती हैं। सोमवार की शाम करीब छह बजे वह मकान का ताला बंद करके जिम गई थीं। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और हजारों की नकदी चोरी की ली। वह करीब आठ बजे जिम से वापस लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। मंगलवार की सुबह वह कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि अगले माह उनकी शादी है। शादी के लिए उन्होंने ढाई लाख रुपये के जेवर बनाए थे, जबकि घर में करीब 40 हजार की नकदी रखी थी। चोर जेवर और नकदी चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
रुड़की। चोरों ने नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और हजारों की नकदी चुरा ली। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी अंजुम गौड़ नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह अपना एनजीओ भी चलाती हैं। सोमवार की शाम करीब छह बजे वह मकान का ताला बंद करके जिम गई थीं। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और हजारों की नकदी चोरी की ली। वह करीब आठ बजे जिम से वापस लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। मंगलवार की सुबह वह कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि अगले माह उनकी शादी है। शादी के लिए उन्होंने ढाई लाख रुपये के जेवर बनाए थे, जबकि घर में करीब 40 हजार की नकदी रखी थी। चोर जेवर और नकदी चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।