पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
काशीपुर। कोरोना काल के दौरान भी रक्तदान के लिए महादानी आगे आए और 42 यूनिट रक्तदान किया। अमर उजाला फाउंडेशन और उजाला अस्पताल की संयुक्त पहल पर आयोजित रक्तदान शिविर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है।
उजाला अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में एससी गुड़िया मार्ग स्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्दान शिविर सुबह दस बजे से शुरू हुआ। आप नेता और उद्यमी दीपक बाली, क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल और छात्रा वैशाली ने सबसे पहले रक्तदान किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सहगल, कांग्रेस नेता राशिद फारूखी, पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अपने सहयोगियों के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे। पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। सुल्तानपुर पट्टी और जसपुर से भी लोग रक्तदान के लिए आए। चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की शिक्षकों और गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी रक्तदान किया। दोपहर दो बजे तक 42 लोगों ने रक्तदान करके लोगों की जान बचाने के लिए भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। सभी महादानियों को अमर उजाला फाउंडेशन और उजाला अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड भी भेंट किए गए। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सामाजिक दूरी, निशुल्क मास्क वितरण और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई। शिविर में उजाला अस्पताल के सीएफओ पंकज शर्मा, डॉ. कुलवीर विक्रम सिंह, डॉ. नैन्सी, डॉ. भानुप्रकाश, अश्विनी शर्मा, अकरम मंसूरी, गोविंद बिष्ट, गौरव, शिवानी उत्तम, काजल चंद्रा, अरविंद सिंह, विपिन, कमल सिंह, अजीम मलिक मौजूद रहे।
इनका रहा सहयोग
क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कोतवाल संजय पाठक, विशेष अभिसूचना इकाई के निरीक्षक विजय मठपाल का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने किया रक्तदान का महादान
रक्तदान करने वालों में दीपक बाली, वैशाली, सर्वेश बंसल, रितिक, संदीप सहगल, डॉ. आरिफ, राशिद फारूखी, चंद्रभान, विजय दीनानाथ, गुलाम फरीद, अभिषेक, अजय, जावेद हसन, शकील अहमद, पंकज पंत, देवांश कौशिक, रंजन, मनोज, धीरज पंत, दिलशाद, रौकी, इमरान, दिलशाद, प्रवेश, वानी भट्ट, दिवान सिंह बोरा, राजू पूरी, महेंद्र डंगवाल, मो. अशरफ, संजय, मो. शादाब, नरेश, विजय मठपाल, ऋचा तिवारी, प्रियंका कांबोज, डॉ. संजय, रोहित चौधरी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल कादिर, ऊषा शर्मा, मो. दानिश, डॉ. फसीउद्दीन शामिल रहे।
पार्षद संघ अध्यक्ष के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे महादानी।- फोटो : KASHIPUR
शिविर में प्रमाणपत्रों के साथ महिला पुलिसकर्मी।- फोटो : KASHIPUR
काशीपुर। कोरोना काल के दौरान भी रक्तदान के लिए महादानी आगे आए और 42 यूनिट रक्तदान किया। अमर उजाला फाउंडेशन और उजाला अस्पताल की संयुक्त पहल पर आयोजित रक्तदान शिविर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है।
उजाला अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में एससी गुड़िया मार्ग स्थित चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्दान शिविर सुबह दस बजे से शुरू हुआ। आप नेता और उद्यमी दीपक बाली, क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल और छात्रा वैशाली ने सबसे पहले रक्तदान किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सहगल, कांग्रेस नेता राशिद फारूखी, पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अपने सहयोगियों के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे। पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। सुल्तानपुर पट्टी और जसपुर से भी लोग रक्तदान के लिए आए। चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की शिक्षकों और गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी रक्तदान किया। दोपहर दो बजे तक 42 लोगों ने रक्तदान करके लोगों की जान बचाने के लिए भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। सभी महादानियों को अमर उजाला फाउंडेशन और उजाला अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड भी भेंट किए गए। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सामाजिक दूरी, निशुल्क मास्क वितरण और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई। शिविर में उजाला अस्पताल के सीएफओ पंकज शर्मा, डॉ. कुलवीर विक्रम सिंह, डॉ. नैन्सी, डॉ. भानुप्रकाश, अश्विनी शर्मा, अकरम मंसूरी, गोविंद बिष्ट, गौरव, शिवानी उत्तम, काजल चंद्रा, अरविंद सिंह, विपिन, कमल सिंह, अजीम मलिक मौजूद रहे।
इनका रहा सहयोग
क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कोतवाल संजय पाठक, विशेष अभिसूचना इकाई के निरीक्षक विजय मठपाल का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने किया रक्तदान का महादान
रक्तदान करने वालों में दीपक बाली, वैशाली, सर्वेश बंसल, रितिक, संदीप सहगल, डॉ. आरिफ, राशिद फारूखी, चंद्रभान, विजय दीनानाथ, गुलाम फरीद, अभिषेक, अजय, जावेद हसन, शकील अहमद, पंकज पंत, देवांश कौशिक, रंजन, मनोज, धीरज पंत, दिलशाद, रौकी, इमरान, दिलशाद, प्रवेश, वानी भट्ट, दिवान सिंह बोरा, राजू पूरी, महेंद्र डंगवाल, मो. अशरफ, संजय, मो. शादाब, नरेश, विजय मठपाल, ऋचा तिवारी, प्रियंका कांबोज, डॉ. संजय, रोहित चौधरी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल कादिर, ऊषा शर्मा, मो. दानिश, डॉ. फसीउद्दीन शामिल रहे।
पार्षद संघ अध्यक्ष के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे महादानी।- फोटो : KASHIPUR
शिविर में प्रमाणपत्रों के साथ महिला पुलिसकर्मी।- फोटो : KASHIPUR