पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आईसीएआर नई दिल्ली की ओर से हुई जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की मेरिट में पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के आठ छात्रों ने टॉप-100 में जगह बनाई है।
वेटरनिरी साइंस वर्ग में दीप्ति सिंह ने 15वां, पूर्णिमा कबड़वाल ने 40वां, सिद्धार्थ चौधरी ने 52वां, रश्मि गुनसोला ने 66वां और कल्पना राणा ने अनुसुचित जनजाति वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभागियों को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (यूपी) में प्रवेश मिला है। वहीं एनिमल साइंस वर्ग में आयुषी सिंह ने 31वां, श्वेता पंवार ने 45वां और विभोर अग्रवाल ने 63वां स्थान प्राप्त किया है। जिन्हें राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल (पंजाब) में प्रवेश दिया गया है।
छात्रों ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता सहित महाविद्यालय के शिक्षकों को श्रेय दिया है। कुलपति डॉ. तेज प्रताप एवं अधिष्ठाता पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय डॉ. नरेंद्र सिंह जादौन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत के लिए सराहना भी की। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. शिव प्रसाद, डॉ. एसके रस्तोगी, डॉ. एएच अहमद, डॉ. स्तुति वत्स, डॉ. डीवी सिहं व डॉ. राजीव रंजन कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संवाद
विभोर अग्रवाल।- फोटो : RUDRAPUR
श्वेता पंवार।- फोटो : RUDRAPUR
कल्पना राणा।- फोटो : RUDRAPUR
रश्मि गुनसोला।- फोटो : RUDRAPUR
सिद्धार्थ चौधरी।- फोटो : RUDRAPUR
पूर्णिमा कबडवाल।- फोटो : RUDRAPUR
दीप्ति सिंह।- फोटो : RUDRAPUR
आईसीएआर नई दिल्ली की ओर से हुई जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की मेरिट में पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के आठ छात्रों ने टॉप-100 में जगह बनाई है।
वेटरनिरी साइंस वर्ग में दीप्ति सिंह ने 15वां, पूर्णिमा कबड़वाल ने 40वां, सिद्धार्थ चौधरी ने 52वां, रश्मि गुनसोला ने 66वां और कल्पना राणा ने अनुसुचित जनजाति वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभागियों को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (यूपी) में प्रवेश मिला है। वहीं एनिमल साइंस वर्ग में आयुषी सिंह ने 31वां, श्वेता पंवार ने 45वां और विभोर अग्रवाल ने 63वां स्थान प्राप्त किया है। जिन्हें राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल (पंजाब) में प्रवेश दिया गया है।
छात्रों ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता सहित महाविद्यालय के शिक्षकों को श्रेय दिया है। कुलपति डॉ. तेज प्रताप एवं अधिष्ठाता पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय डॉ. नरेंद्र सिंह जादौन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत के लिए सराहना भी की। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. शिव प्रसाद, डॉ. एसके रस्तोगी, डॉ. एएच अहमद, डॉ. स्तुति वत्स, डॉ. डीवी सिहं व डॉ. राजीव रंजन कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संवाद
विभोर अग्रवाल।- फोटो : RUDRAPUR
श्वेता पंवार।- फोटो : RUDRAPUR
कल्पना राणा।- फोटो : RUDRAPUR
रश्मि गुनसोला।- फोटो : RUDRAPUR
सिद्धार्थ चौधरी।- फोटो : RUDRAPUR
पूर्णिमा कबडवाल।- फोटो : RUDRAPUR
दीप्ति सिंह।- फोटो : RUDRAPUR