पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कड़ाके की ठंड के बावजूद बृहस्पतिवार को भी नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की। सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए लोग कूड़ा व कागज जलाकर आग तापते नजर आए। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन परिसर में भी यात्री ठिठुरते दिखे।
तराई में पिछले तीन दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी होने के कारण ठंड और बढ़ गई। तराई का न्यूतनम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। देर शाम के समय डीडी चौक, इंदिरा चौक, गाबा चौक आदि स्थानों पर लोग कूड़ा व कागज आदि जलाकर हाथ सेंकते नजर आए।
रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के वेटिंग रूम में बसों का इंतजार कर रहे लोग ठिठुरते नजर आए। स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था न होने यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। इसके साथ रैन बसेरा की व्यवस्था न होने के कारण रात के समय जरूरतमंद लोग फुटपाथों व रोडवेज स्टेशन में भटकते नजर आए। ब्यूरो
कड़ाके की ठंड के बावजूद बृहस्पतिवार को भी नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की। सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए लोग कूड़ा व कागज जलाकर आग तापते नजर आए। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन परिसर में भी यात्री ठिठुरते दिखे।
तराई में पिछले तीन दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी होने के कारण ठंड और बढ़ गई। तराई का न्यूतनम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। देर शाम के समय डीडी चौक, इंदिरा चौक, गाबा चौक आदि स्थानों पर लोग कूड़ा व कागज आदि जलाकर हाथ सेंकते नजर आए।
रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के वेटिंग रूम में बसों का इंतजार कर रहे लोग ठिठुरते नजर आए। स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था न होने यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। इसके साथ रैन बसेरा की व्यवस्था न होने के कारण रात के समय जरूरतमंद लोग फुटपाथों व रोडवेज स्टेशन में भटकते नजर आए। ब्यूरो