बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 27 Jun 2019 04:39 PM IST
स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने दो अरब डॉलर से अधिक पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी है। इन खातों में कुल 283.16 करोड़ रुपये जमा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान की कैबिनेट ने बुधवार को गैस के दाम में 191 फीसदी बढ़ोतरी करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बिजली की कीमतों में इजाफा करने की मंजूरी दे दी है। यह नई कीमतें एक जुलाई से लागू होंगी।
भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक गोदरेज समूह के परिवार में बंटवारे की तैयारी शुरू हो गई है। गोदरेज परिवार कुछ फैमिली अग्रीमेंट्स में बदलाव करने पर चर्चा कर रहा है।
भारत की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) सबकी पसंदीदा बेवरेज कंपनी कोका-कोला में हिस्सेदारी खरीद सकती है। दरअसल कोका-कोला कैफे सेगमेंट में अपनी जगह और मजबूत बनाना चाहती है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें