न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sun, 25 Oct 2020 09:59 PM IST
Vijayadashami के मौके पर Badrinath, Kedarnath, Gangotri और Yamunotri Dham के Doors Close होने की तिथि और समय तय कर दिया गया है। गंगोत्री मंदिर के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर 15 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे बंद कर दिए जाएंगे। जबकि, यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को भाईदूज के दिन दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत लग्न पर बंद होंगे। केदारनाथ धाम के कपाट भी 16 नवंबर को ही सुबह 5:30 बजे विधि-विधान के साथ बंद होंगे।वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर मेष लग्न में बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने तिथि पर अपनी सहमति दे दी है। यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता बागेश्वर उनियाल ने बताया कि कपाट बंद होने से पहले शनिदेव की डोली साढ़े सात बजे अपनी बहन यमुना की डोली को लेने यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी। जबकि मां गंगा की डोली 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे मुखबा के लिए रवाना होगी और 16 नवंबर को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित की जाएगी। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुले थे। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 26 अप्रैल को खोले गए थे।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें