न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 25 Nov 2020 04:37 PM IST
देहरादून के तिब्बती मार्केट में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शहर में बुधवार को तड़के तिब्बती मार्केट में एक दुकान के अंदर खून से लथपथ शव मिला।
बताया जा रहा है कि संजय तिब्बती मार्केट में एक रेस्टोरेंट में 20-25 साल से रहता था। उसकी कनपट्टी पर गोली लगी है। मौके से देसी तमंचा बरामद हुआ है।
प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। डालनवाला इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक द्वारा खुद को गोली मारना प्रतीत हो रहा है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें