न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी
Updated Mon, 30 Nov 2020 09:49 PM IST
Uttarakhand के DGP Anil Raturi सोमवार को रिटायर हो गए। उनकी जगह 1989 बैच के IPS Ashok Kumar ने ली है। सोमवार को डीजीपी रतूड़ी ने उन्हें चार्ज सौंपा। उन्होंने नए डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस की बैटन सौंपकर Uttarakhand Police उनके हवाले की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के 11वें डीजीपी बने हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से डीजीपी रतूड़ी के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। रतूड़ी के सम्मान में पुलिस लाइन में शानदार परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनकी कार को रस्सी से खींचकर उनको विदाई दी।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें