वीडियो डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Fri, 05 Mar 2021 05:49 PM IST
हरिद्वार कुंभ में पहुंचे किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वक्त के साथ जमाना बदल रहा है। बदलाव ही प्रकृति का नियम है। किन्नर समाज के प्रति लोगों को भी अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। क्योंकि किन्नर भी समाज का हिस्सा हैं। ‘मि हिजड़ा’ और ‘मि लक्ष्मी’ जैसी किताबें लिखने वाले आचार्य महामंडेलश्वर की तीसरी किताब ‘मि एंड धर्मा’ जल्द ही बाजार में आएगी। त्रिपाठी ने बताया कि किताब लिखना शुरू कर दिया है। किताब के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण होंगे। एक साल में किताब बाजार में आ जाएगी। किताब सनातन धर्म पर आधारित होगी।