न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून/ मसूरी
Updated Thu, 08 Oct 2020 08:32 PM IST
Mussoorie Kempty Road पर ITBP की Bus अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। हादसा गुरुवार सुबह जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास हुआ। हादसे में बस में सवार आईटीबीपी के 40 जवानों की जान बाल बाल बची। स्थानीय लोगों, पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने रस्सी के सहारे बस को वापस सड़क तक खींचा। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेकफेल हो गए थे। जिससे बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकराते हुए रेस्टारेंट से जा टकराई। इससे बस का आधा हिस्सा सड़क के बाहर लटक गया। ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को किसी तरह वहां रोका। बड़ी मुश्किल से बस में सवार जवानों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस रेस्टोरेंट से नहीं रूकती तो बस सीधा खाई में गिर जाती, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें