न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Fri, 02 Oct 2020 10:36 AM IST
Unlock-5 में साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। तीर्थनगरी Rishikesh में Rafting के बाद अब Bungee Jumping का लुत्फ़ भी उठाया जा सकता है। यमकेश्वर के मोहन चट्टी में बंजी जंपिंग शुरू हो चुकी है। गुरुवार को सात महीने बाद शुरू हुई बंजी जंपिंग को लेकर सैलानी काफी उत्साहित दिखे। पहले दिन ही बंजी जंपिंग के लिए कई सैलानी यहां पहुंचे। आपको बता दें कि मोहन चट्टी में 83 मीटर की ऊंचाई वाला बंजी जंपिंग व जॉइंट स्वींग प्वाइंट है। इसे भारत का सबसे ऊँचा प्वाइंट बताया जाता है। यहां एक किलोमीटर लंबा फ्लाइंग फॉक्स प्लेटफार्म है। जिससे बंजी जंपिंग के अलावा अन्य साहसिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें